Braun Strowman: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) काफी लंबे समय से आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) के खिलाफ फिउड में बने हुए हैं। अब आखिरकार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, गुंथर को 13 जनवरी को होने जा रहे स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है।
देखा जाए तो ये दोनों ही ताकतवर सुपरस्टार्स हैं। यही कारण है कि एक खतरनाक मैच की उम्मीद की जा सकती है। ऐसा लग रहा है कि गुंथर इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपना टाइटल रन जारी रख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन आईसी चैंपियनशिप मैच में गुंथर को हरा नहीं पाएंगे।
4- WWE SmackDown के एक रैंडम एपिसोड में शायद ही गुंथर के अनडिफिटेड स्ट्रीक को खत्म करेगी
WWE सुपरस्टार गुंथर को मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद भी बेहतरीन बुकिंग मिलना जारी रहा। यही कारण है कि गुंथर को मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही अभी तक कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है। सभी यह जानना चाहते हैं कि कौन सा सुपरस्टार गुंथर के अनडिफिटेड स्ट्रीक को खत्म करेगा।
देखा जाए तो गुंथर का अनडिफिटेड स्ट्रीक खत्म होना काफी यादगार पल होगा और कंपनी उनकी यह स्ट्रीक किसी बड़े इवेंट में खत्म करना चाहेगी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि गुंथर अगले हफ्ते SmackDown में होने जा रहे आईसी चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपनी अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रख सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास मोमेंटम की कमी
हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन बहुत बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन इस वक्त उनके पास गुंथर को हराने के लिए पर्याप्त मोमेंटम मौजूद नहीं है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान रिकोशे के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं, ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन इम्पीरियम के सामने कमजोर पड़ गए थे।
यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन फिलहाल गुंथर को हराने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि गुंथर SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपना आईसी टाइटल डिफेंड कर सकते हैं और स्ट्रोमैन को WWE में वापसी के बाद अपना पहला टाइटल जीतने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
2- गुंथर के पास नंबर्स गेम एडवांटेज मौजूद है
गुंथर ने डेब्यू के बाद से ही WWE SmackDown में अपना दबदबा बना रखा है। इस चीज़ में गुंथर के साथियों लुडविग काइजर & जियोवानी विंची ने उनका काफी साथ दिया है। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स गुंथर के कई मैचों में दखल देकर उनकी मदद करते हुए दिखाई दे चुके हैं।
ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते SmackDown में होने जा रहे आईसी चैंपियनशिप मैच के दौरान भी लुडविग काइजर & जियोवानी विंची का दखल देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो गुंथर इस दखल का फायदा उठाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए आईसी चैंपियन के रूप में अपना रन जारी रख सकते हैं।
1- WWE सुपरस्टार गुंथर के आईसी चैंपियन के रूप में शानदार रन को जारी रखने के लिए
गुंथर ने WWE में आईसी टाइटल जीतने के बाद से ही चैंपियन के रूप में काफी शानदार काम किया है। इस वजह से गुंथर WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन आईसी चैंपियंस में से एक बन चुके हैं। यही नहीं, गुंथर के चैंपियन बनने के बाद से ही आईसी चैंपियनशिप को WWE के टॉप टाइटल्स में गिना जाने लगा है।
ऐसा लग रहा है कि कंपनी का फिलहाल गुंथर के आईसी टाइटल रन को खत्म करने का कोई इरादा नहीं है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्लू ब्रांड में होने जा रहे आईसी चैंपियनशिप मैच में गुंथर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, गुंथर को यह मैच जीतने में काफी मुश्किलें आ सकती हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच में उन्हें जबरदस्त टक्कर दे सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।