2- एक डिवीजन में ज्यादा टीमें होगी
इस समय WWE में कुछ बढ़िया टैग टीम जोड़ियां है लेकिन वो अभी दो ब्रांड के बीच में बंटी हुई है। अगर दोनों ब्रांड की टैग टीम एक ही ब्रांड पर आ जाए तो डिवीजन काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगा।
AEW का टैग टीम डिवीजन काफी ज्यादा सफल है। इसका बड़ा कारण यहीं है कि उनके पास सारी टैग टीम जोड़ियां एक ही ब्रांड पर मौजूद है। टाइटल्स मिलने से ये चीज़ संभव हो जाएगी।
1- साशा बैंक्स और बेली की सफलता को देखकर
बेली और साशा बैंक्स ने कुछ समय पहले ही विमेंस टैग टीम टाइटल्स को गंवाया है लेकिन उससे पहले उन्होंने टाइटल्स का कद बढ़ा दिया था। विमेंस टाइटल्स तीनों ब्रांड पर डिफेंड होते हैं।
साशा बैंक्स और बेली ने लगातार रॉ और स्मैकडाउन में आकर टाइटल डिफेंड किया और इसने उनका कद बढ़ा दिया। अगर दोनों ब्रांड के टैग टीम टाइटल्स भी जुड़ जाते हैं तो ये अच्छी चीज़ होगी। चैंपियंस हर ब्रांड में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें सोशल मीडिया की वजह से WWE ने निकाला