WWE का अगला पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने कई जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है। दरअसल, यह कंपनी के सबसे बड़े और अहम इवेंट्स में से एक है। इस पीपीवी में मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के अलग-अलग Royal Rumble मैचों का आयोजन होता है। WWE ने विमेंस Royal Rumble मैच के लिए कई दिग्गजों की एंट्री का ऐलान कर दिया है।यह मुकाबला सही मायने में काफी ज्यादा खास रहने वाला है। हालांकि, मेंस Royal Rumble मैच के लिए ज्यादा बड़े नामों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। WWE के पिछले कुछ इवेंट्स जबरदस्त रहे हैं और इसी वजह से वो 2022 के Royal Rumble मैच को भी यादगार बनाना चाहेंगे। इन मुकाबलों के अलावा कई चैंपियनशिप मैचों का आयोजन भी होने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच होगा। इसी वजह से लग रहा है कि रोमन Royal Rumble मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे। हालांकि, कई ऐसे कारण हैं जिनसे लगता कि रोमन रेंस को इस बड़े मैच में शामिल होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनसे लगता है कि रोमन रेंस को 2022 के Royal Rumble मैच में हिस्सा लेना चाहिए।4- WWE Royal Rumble मैच में स्टार पावर बढ़ाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postसाल में एक बार Royal Rumble मैच का आयोजन होता है और WWE पर इसे अच्छा बनाने का दबाव रहता है। इस साल WWE के पास इस मैच के लिए ज्यादा बड़े सुपरस्टार्स के विकल्प नहीं हैं। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), रोमन रेंस (Roman Reigns), ऐज (Edge) और द मिज़ (The Miz) जैसे बड़े सुपरस्टार्स अपने अलग मैचों में नजर आएंगे।इससे Royal Rumble में बड़े सुपरस्टार्स की कमी साफ तौर पर खलेगी। WWE को अपने मेंस Royal Rumble मैच को अच्छा बनाने के लिए बड़े सुपरस्टार्स की जरूरत होगी और उन्हें इसी कारण किसी सुपरस्टार को एक बार फिर लड़ने के लिए मजबूर करना पड़ेगा। रोमन रेंस इसके लिए बढ़िया विकल्प रहेंगे और इसी वजह उन्हें मैच का हिस्सा बनाया जा सकता है।