WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी में एक तरफ रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), ऐज (Edge) और गोल्डबर्ग (Goldberg) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स के धमाकेदार मैच देखने को मिले। इस बीच 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के फाइनल पर भी सभी की नजरें टिकी हुई थीं।Austin #HailKingWoods - King of The Ring@AustinCreedWinsHow it started. How it’s going.12:56 PM · Oct 22, 2021188152394How it started. How it’s going. https://t.co/VAXdxyCOsIफिन बैलर और ज़ेवियर वुड्स कठिन चुनौतियों को पार कर फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन अंत में द न्यू डे के मेंबर ने जीत दर्ज कर क्राउन को अपने सिर सजाया है। वुड्स की जीत को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं ज़ेवियर वुड्स के 'किंग ऑफ द रिंग' विजेता बनने के 4 बड़े कारणों के बारे में।WWE में ज़ेवियर वुड्स ने भी सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर बड़ी उपलब्धि हासिल कीसाल 2014 में बिग ई, कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को साथ लाकर द न्यू डे नाम की टीम की शुरुआत की गई थी। आज ये टीम WWE में 11 बार की टैग टीम चैंपियन बन चुकी है और अब बिग ई के अलग होने से वुड्स और किंग्सटन टीम की लैगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं।WWE@WWEHail to the KING of the RING!Congratulations @AustinCreedWins. 👑#WWECrownJewelms.spr.ly/6018Xfd5y5:00 AM · Oct 22, 20211886227Hail to the KING of the RING!Congratulations @AustinCreedWins. 👑#WWECrownJewelms.spr.ly/6018Xfd5y https://t.co/lk4ttdLHdeमगर आपको याद दिला दें कि इस टीम के गठन से पहले ही कोफी और बिग ई सिंगल्स टाइटल्स भी जीत चुके थे। यहां तक कि टीम के 2 मेंबर्स (कोफी और बिग ई) आगे चलकर WWE चैंपियन भी बने। बिग ई मौजूदा WWE चैंपियन हैं, वहीं किंग्सटन ने WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर कंपनी का टॉप टाइटल अपने नाम किया था।मगर ज़ेवियर वुड्स को कभी एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर खुद को साबित करने का अवसर नहीं मिल पाया। हालांकि वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट अभी उनसे बहुत दूर नजर आती है, लेकिन Crown Jewel 2021 में उनके पास 'किंग' की उपाधि हासिल करने का मौका था।इस मौके को उन्होंने खाली नहीं जाने दिया और अब द न्यू डे के तीनों मेंबर्स सिंगल्स रेसलर के तौर पर कोई ना कोई बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। 'किंग ऑफ द रिंग' विनर बनने के बाद संभव है कि WWE वुड्स को सिंगल्स पुश देने पर भी विचार कर सकती है।