4 बड़े रिकॉर्ड्स जो साबित करते हैं कि रैंडी ऑर्टन Survivor Series के बादशाह हैं 

Enter caption

अब सर्वाइवर सीरीज़ में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। 1987 में इस शो की शुरुआत हुई और इसके बाद से ही ये शो हर साल दिखने लगा। इस शो के अंदर हमें अब-तक कई चौंकाने वाले पल देखने को मिल चुके हैं। इसके अलावा इस शो से ही कुछ रैसलर्स का करियर भी शुरू हुआ था।

1996 में WWE यूनिवर्स से सामने रॉकी माविया नाम के रैसलर ने अपना डेब्यू किया जो आगे जाकर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का बड़ा सुपरस्टार बना। वो सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड स्टार द रॉक हैं।

इसके एक साल बाद ही हमें इस शो के अंदर ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के बीच चौंकाने वाला हादसा देखने को मिला जिसे फैंस मोंट्रियल स्क्रूजॉब के नाम से जानते हैं। आईये जानें ऐसे 4 कारण जो बताते हैं कि रैंडी ऑर्टन इस शो के बादशाह हैं।

#4 सर्वाइवर सीरीज़ मैच में सबसे ज्यादा रैसलर्स को एलिमिनेट किया है

Enter caption

रैंडी ऑर्टन ने इस शो में सबसे ज्यादा रैसलर्स को एलिमिनेट किया है। हर साल हमें 5 बनाम 5 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच देखने को मिलता है। रैंडी ऑर्टन काफी खतरनाक रैसलर हैं और इस बात को सब जानते हैं। इस मुकाबले के अंदर उन्होंने अपने नाम सबसे ज्यादा रैसलर्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड दर्ज रखा है।ऑर्टन ने ये साबित किया है कि किसी भी टीम में रहकर वह ऐसा कर सकते हैं।

WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें

#3 सर्वाइवर सीरीज़ में सबसे ज्यादा बार नजर आने वाले दूसरे रैसलर ऑर्टन हैं

Enter caption

एक सुपरस्टार जिसपर भरोसा नहीं किया जा सकता वो रैंडी ऑर्टन हैं जो हमेशा से ही टीम्स में रहकर लड़ते हुए आए हैं। रैंडी ऑर्टन अब-तक कुल 10 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मुक़ाबलों का हिस्सा रह चुके हैं जिनमें से पहला मुकाबला साल 2003 में हुआ था। पिछले साल उन्होंने शेन मैकमैहन के साथ मिलकर मुकाबला लड़ा था। इस मुकाबले में उनके आठ जॉन सीना, शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रूड थे।

ऑर्टन ने अपने करियर के किसी न किसी मोड़ पर इन रैसलर्स का सामना किया है। ऑर्टन के आगे इस समय शॉन माइकल्स हैं जो अब-तक कुल 11 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मुक़ाबलों का हिस्सा रह चुके हैं।

शॉन माइकल्स अब तो इस तरह से मुकाबले में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे और हो सकता है कि अगले साल ऑर्टन इनकी जगह लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाएं।

#2 अकेले रहते हुए सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं

Enter caption

ऑर्टन का किरदार एक ऐसे रैसलर की तरह है जो कि कभी भी अकेले लड़ने से नहीं घबराता है लेकिन इसका मतलब नहीं है कि वह टीम के साथ रहकर मुकाबले नहीं जीतना चाहते हैं।

अपनी काबिलियत को साबित करने के लिए इनके नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज है। इन्होंने अकेले रहते हुए सबसे ज्यादा सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मुकाबले जीते हैं। ऑर्टन अब-तक 3 बार इस कारनामे को कर चुके हैं।

साल 2003 में इन्होंने ऐसा पहली बार किया और उस समय वह टीम बिशॉफ का हिस्सा थे और शर्त ये थी कि इस टीम के जीतने से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को रॉ से निकाल दिया जायेगा।

उसके बाद इन्होंने साल 2004 और 2005 में भी ऐसा ही किया था। अकेले ना रहते हुए इनकी जीत गिनी जाए तो इसकी गिनती 5 तक बढ़ जाती है।साल 2008 और 2016 में उन्होंने ऐसा किया था।

#1 WWE चैंपियनशिप मुकाबलों में इनकी हार नहीं हुई है

Enter caption

ऑर्टन आजतक इस शो के अंदर WWE चैंपियनशिप मुक़ाबलों को नहीं हारे हैं और इससे ये सबित होता है कि इस शो के वह बादशाह हैं।

पहली बार ऑर्टन ने साल 2007 में चैंपियन रहते हुए मुकाबला लड़ा था और इस मुकाबले में इनका सामना शॉन माइकल्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में यह शर्त डाली गयी थी कि माइकल्स अपना फिनिशर ‘स्वीट चिन म्यूजिक” का इस्तेमाल नहीं कर सकते और वहीं ऑर्टन किसी भी तरह इस मुकाबले से डिसक्वालिफाई नहीं हो सकते। अगर इनमें से कोई सुपरस्टार इन शर्तों को तोड़ता तो सामने वाला सुपरस्टार मुकाबले को जीत जाता।

शॉन माइकल्स ने इस मुकाबले में अपना फिनिशर इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन शर्त को ध्यान में रखते हुए ऐसा नहीं किया और इसका फायदा उठाते हुए ऑर्टन ने उन्हें अपना फिनिशर देकर हरा दिया था। उसके बाद ऑर्टन ने साल 2010 और 2013 अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी।

लेखक- थॉमस लॉसन अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications