WWE ने 2021 में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। 2020 में बजट कट्स की वजह से ढेरों रेसलर्स को निकाला गया था। लग रहा था कि 2021 में किसी को रिलीज नहीं किया जाएगा। हालांकि, इस साल WWE में ज्यादा सुपरस्टार्स को रिलीज किया। कंपनी ने इसका कारण बजट कट्स को ही बताया।WWE ने कई ऐसे सुपरस्टार्स को बाहर किया है जिनकी उन्हें जरूरत नहीं थी और कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान्स नहीं थे। हालांकि, WWE ने कुछ बड़े और अहम सुपरस्टार्स को रिलीज किया और यह सही मायने में काफी ज्यादा शॉकिंग चीज़ रही थी। ज्यादातर सुपरस्टार्स के जाने से WWE को उतना फर्क नहीं पड़ रहा होगा। View this post on Instagram Instagram Postकुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें रिलीज करके WWE ने बड़ी गलती की है। अब कंपनी में उन सुपरस्टार्स की कमी साफ तौर पर खल रही है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE से रिलीज किए जा चुके 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी कमी फैंस को काफी खल रही है।4- WWE के पूर्व सुपरस्टार ब्रे वायट View this post on Instagram Instagram Postब्रे वायट ने WWE में सालों तक काम किया और वो कंपनी के कई अहम सुपरस्टार्स में से एक थे। इस दिग्गज ने अपने अनोखे कैरेक्टर्स की वजह से काफी सफलता हासिल की थी। उन्हें द फीन्ड गिमिक की वजह से जबरदस्त सफलता मिली थी और उनका यह गिमिक काफी आसानी से फेमस हो गया था। वायट इसके बाद कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाने लगे थे।किसी ने नहीं सोचा था कि उन्हें कभी WWE से बाहर किया जाएगा। अब WWE के पास कोई अनोखा कैरेक्टर नहीं है। द फीन्ड की स्टोरीलाइंस हमेशा रोचक रहती थी और वो आसानी से फैंस को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहते थे। अब WWE के पास फीन्ड नहीं है और ब्रे वायट के इस गिमिक की कमी साफ तौर पर फैंस के बीच खल रही है। कोई भी नया कैरेक्टर आसानी से अब फीन्ड की जगह नहीं ले सकता है।