WWE Royal Rumble 2022 में अब काफी कम समय रह गया है। कुछ ही दिनों के बाद इस इवेंट का आयोजन देखने को मिलेगा। WWE के लिए इस शो का काफी महत्व है क्योंकि यहां से रेसलमेनिया (WrestleMania) सीजन की शुरुआत होती है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए WWE ने कुछ अच्छे मैचों का ऐलान किया है। देखकर लग रहा है कि 2022 का दूसरा इवेंट जरूर खास बनेगा।मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के अलग-अलग Royal Rumble मैच देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कुछ चैंपियनशिप मैच भी होंगे। एक Royal Rumble मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और अंत तक बचे रहने वाले सुपरस्टार की जीत होती है। इस मैच में हर साल कई सारे सरप्राइज देखने को मिलते हैं और कुछ पुराने सुपरस्टार्स रिटर्न करते हैं। काफी सालों से सुपरस्टार्स की वापसी होते आ रही है और इस साल भी कुछ सुपरस्टार्स इवेंट में नजर आ सकते हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE ने पिछले दो सालों में ढेरों सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। कुछ सुपरस्टार्स ने दूसरे प्रमोशन में कदम रखा है वहीं कुछ अभी तक लड़ते हुए नजर नहीं आए हैं। WWE रिलीज किए हुए कुछ सुपरस्टार्स का रिटर्न बुक कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम रिलीज किए जा चुके 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी Royal Rumble 2022 में वापसी होनी चाहिए।4- WWE के पूर्व सुपरस्टार ब्रे वायट View this post on Instagram Instagram Postब्रे वायट (Bray Wyatt) WWE के सबसे बड़े और अहम सुपरस्टार्स में से एक थे। उन्हें रिलीज किया जाना काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ थी। कोई भी फैन इससे खुश नहीं था और हर कोई उन्हें वापसी करते हुए देखना चाहता है। लग रहा था कि WWE से जाने के बाद वो AEW या Impact Wrestling में चले जाएंगे।अभी तक उन्होंने किसी भी कंपनी में डेब्यू नहीं किया है और वो एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। WWE उन्हें सरप्राइज के तौर पर Royal Rumble में बुला सकता है। सभी फैंस द फीन्ड कैरेक्टर को पसंद करते हैं और उन्हें देखकर जरूर शॉक हो जाएंगे। वायट और WWE के रिश्ते खराब हो चुके हैं लेकिन इस रिटर्न से उनमें सुधार आ सकता है।