रोमन का शानदार काम
इस बात से शायद सभी फैंस सहमत होंगे कि रोमन रेंस के मुकाबले कभी बोरिंग नहीं होते हैं। रोमन रेंस जिस भी मुकाबले में शामिल होते हैं वह शानदार और एक अलग ही स्तर को होता है। बात करें अगर रोमन रेंस की रिंग स्किल की तो पिछले कुछ सालों में उनकी रिंग स्किल एक अलग ही लेवल पर नज़र आई है।
रोमन रेंस ऐसे रैसलर हैं जो रिंग में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं। फैंस निश्चित रूप से उनकी परफॉर्मेंस को मिस करेंगे।
रोमन रेंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार थे। वह रॉ के लॉकर रूम के भी लीडर थे। रोमन रेंस WWE के शानदार रैसलरों में गिने जाते हैं।
Published 04 Jan 2019, 20:00 IST