4 बड़े सुपरस्टार्स जो Survivor Series में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

Enter caption

द फोर हॉर्सविमेंस

Ad
The Four Horsewomen were present at Evolution and could return at Survivor Series

बैकी लिंच की चोट के बाद अब सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउज़ी बनाम शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला होगा। इस मुकाबले में रोंडा राउजी के जीतने की संभावना काफी है। वहीं अगर बात करें फोर हॉर्सविमेंस की तो एवोल्यूशन पीपीवी के बाद फोस हॉर्सविमेंस की तीन सदस्य (रोंडा राउजी को छोड़कर) मरीना शरीफ, शायना बैजलर और जैस्मिन ड्यूक नज़र नहीं आ रही हैं।

Ad

इस बात की काफी संभावना है कि इस रविवार को NXT टेकओवर: वॉरगेम्स में ये तीनों सुपरस्टार्स नज़र आ सकती हैं। इसके अलावा उनके अगले दिन होने वाली सर्वाइवर सीरीज में भी आने की संभावना है। अगर ये तीन सुपरस्टार्स की शो का हिस्सा बनती हैं तो यह विमेंस डिवीजन के लिए बड़ी बात होगी।

हमारे ख्याल से अगर रोंडा राउज़ी सर्वाइवर सीरीज में हार जाती है तो उन्हें इन 3 सुपरस्टार्स (मरीना शरीफ, शायना बैजलर और जैस्मिन ड्यूक) की काफी जरूरत होगी। ऐसे में फैंस को WWE में फोर हार्सविमेंस एक साथ देखने को मिलेंगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications