WWE एक प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी है। हालांकि, रेसलिंग के साथ ही WWE में कैरेक्टर और लुक्स का अहम किरदार है। अगर किसी सुपरस्टार के पास अच्छा कैरेक्टर है और उनकी रेसलिंग स्किल्स उतनी अच्छी नहीं है तो भी वो आसानी से सफलता हासिल कर सकता है। WWE में ढेरों सुपरस्टार्स को अपने अनोखे कैरेक्टर की वजह से सफलता मिली है।इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जो अपने डरावने गिमिक की वजह से फेमस हुए हैं। इस तरह के कैरेक्टर्स अमूमन ज्यादा फैंस का ध्यान खींचने में सफल रहते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 4 सबसे डरावने कैरेक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे।4- WWE के पूर्व सुपरस्टार 'द फीन्ड' ब्रे वायट View this post on Instagram Instagram Postब्रे वायट हमेशा ही अपने अनोखे कैरेक्टर्स के लिए फेमस थे। वो सालों तक 'ईटर ऑफ वर्ल्ड्स' गिमिक में दिखाई दिए लेकिन बाद में उनका यह कैरेक्टर पुराना हो गया। उन्हें अपने करियर को सही दिशा में लाने के लिए कुछ अलग करने की जरूरत थी। इसके बाद उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया और 2019 में वो अपने नए कैरेक्टर को लेकर आए जिसका नाम 'द फीन्ड' था। इस गिमिक में वो एक डरावना मास्क लगाकर आते थे।इसके अलावा उन्होंने अपने पूरे लुक में बदलाव किया और कुछ टैटू भी करवाए। वायट की किस्मत पूरी तरह बदल गई और उन्हें काफी सफलता मिली। उन्होंने अपने इस डरावने गिमिक की वजह से ढेरों फैंस का ध्यान खींचा। 'द फीन्ड' ने SummerSlam 2019 में अपना पहला मैच लड़ा और उन्होंने इसमें आसानी से जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Postउनके इस गिमिक से न सिर्फ फैंस बल्कि सुपरस्टार्स भी डरते थे क्योंकि वो माइंड गेम्स खेलना पसंद करते थे। ब्रे वायट उस समय दो कैरेक्टर्स में नजर आते थे जिसमें उनका 'द फीन्ड' गिमिक सबसे खतरनाक माना जाता था। उन्होंने 'द फीन्ड' को लाने के बाद दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। कुछ महीनों पहले WWE ने ब्रे वायट को रिलीज कर दिया और इसी के साथ उनके 'द फीन्ड' गिमिक का अंत हो गया है।