2013 में कई महीनों के ब्रेक के बाद वापसी की
WWE SummerSlam 2012 में ट्रिपल एच के खिलाफ शानदार जीत के बाद ब्रॉक लैसनर ये कहकर ब्रेक पर चले गए थे कि वो अब 'King of Kings' बन चुके हैं और अब ऐसा कुछ नहीं जो उन्हें WWE में हासिल करना हो। 2013 में लैसनर ने 28 जनवरी के Raw एपिसोड के उस सैगमेंट में वापसी की जिसमें विंस मैकमैहन, पॉल हेमन को बर्खास्त करने वाले थे।
लैसनर को वापस देख क्राउड झूम उठा था। इस सैगमेंट में विंस ने लैसनर से कहा था कि, "अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो ऐसा कोई काम नहीं करता, जिसका मुझे बाद में पछतावा हो।" ये बात विंस पर भारी पड़ी, क्योंकि द बीस्ट ने WWE के चेयरमैन को खतरनाक तरीके से एफ-5 लगा दिया था।
Edited by Aakanksha