2018 में सैल के दरवाजे को तोड़कर धमाकेदार वापसी की
SummerSlam 2018 में रोमन रेंस के हाथों हार के साथ ही ब्रॉक लैसनर का 504 दिनों तक चला WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर समाप्त हो गया था। उसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि द बीस्ट ब्रेक पर जा सकते हैं, लेकिन उसके कुछ हफ्ते बाद ही उन्होंने Hell in a Cell पीपीवी में वापसी कर बवाल मचा दिया था।
Hell in a Cell 2018 में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच सैल के अंदर जबरदस्त मुकाबला लड़ा जा रहा था, लेकिन लैसनर ने एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। वहीं उनके वापसी सैगमेंट का सबसे यादगार लम्हा तब आया, जब उन्होंने एक ही पैर से सैल के दरवाजे को तोड़ दिया था।
Edited by Aakanksha