2021 में नए लुक के साथ WWE में वापस आए
ब्रॉक लैसनर WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के हाथों WWE चैंपियनशिप बेल्ट को हार बैठे थे। उसके कुछ महीने बाद ही खबर आई कि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। उसके बाद समय बीतता रहा, लेकिन लैसनर की वापसी के कोई पुख्ता संकेत नहीं मिल पाए।
आखिरकार उन्होंने SummerSlam 2021 में रोमन रेंस की जॉन सीना पर जीत के बाद वापसी की। ट्राइबल चीफ को कन्फ्रंट कर उनके खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड के शुरू होने के संकेत दिए। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि WWE ने सीएम पंक के AEW डेब्यू के प्रभाव को कम करने के लिए लैसनर की वापसी करवाई है।
Edited by Aakanksha