WWE Money in the Bank 2022 के आयोजन में अब काफी कम समय बचा है। कुछ दिनों बाद WWE का यह बड़ा इवेंट देखने को मिलेगा। इस शो में दो लैडर मैचों के अलावा कुछ टाइटल मैच भी देखने को मिलेंगे। इसका मैच कार्ड शानदार लग रहा है और यह 2022 के सबसे अच्छे मैचों में से एक बन सकता है। यह इवेंट अच्छे मैचों द्वारा जरूर खास बन सकता है लेकिन अगर WWE को इसे चर्चा का विषय बनाना है तो उन्हें कुछ सरप्राइज बुक करने होंगे। शॉक्स और सरप्राइज बुक करने से Money in the Bank इवेंट धमाकेदार बन जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो Money in the Bank में देखने को मिल सकती हैं। 4- थ्योरी का WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हारना View this post on Instagram Instagram Postथ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स की दुश्मनी काफी मनोरंजक रही है। उन्होंने मिलकर अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित किया है। थ्योरी का टाइटल रन बढ़िया रहा है और उन्हें अभी बतौर चैंपियन उतना समय नहीं हुआ है। इसी वजह से लग रहा है कि वो चैंपियन बने रहेंगे। अगर उनकी Money in the Bank में हार होती है तो यह बड़ा सरप्राइज रहेगा। बॉबी लैश्ले लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें पराजित करना बहुत मुश्किल है। वो इस चैंपियनशिप मैच में बड़ी जीत हासिल करते हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत सकते हैं। थ्योरी का टाइटल रन खत्म होना एक शॉकिंग चीज़ रहेगी। 3- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का नया चैंपियन बनना View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। द उसोज़ का टाइटल रन काफी अच्छा रहा है और कोई उनसे टाइटल्स नहीं ले पाया है। रोमन के साथ रहने से उसोज़ को जरूर ही बड़ा फायदा मिला है। हालांकि, WWE अगले इवेंट में सभी को चौंका सकता है। अमूमन द उसोज़ साधारण मैचों में हार जाते हैं लेकिन चैंपियनशिप मैचों में वो बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने पिछले कुछ समय में जिमी और जे को सिंगल्स मैचों में हराया है। वो उसी तरह का प्रदर्शन टैग टीम टाइटल मैच में करते हुए ब्लडलाइन के सदस्यों को हराकर अपने सभी फैंस को चौंका सकते हैं। 2- लिव मॉर्गन या बैकी लिंच की विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जीत नहीं होना View this post on Instagram Instagram Postइस साल का विमेंस Money in the Bank लैडर मैच जबरदस्त रहने वाला है क्योंकि इस मैच में कई जबरदस्त सुपरस्टार्स हैं। WWE ने इस मैच के लिए एलेक्सा ब्लिस, लिव मॉर्गन, शॉट्जी, रेचल रॉड्रिगेज, बैकी लिंच, लेसी इवांस और असुका के नाम का ऐलान किया है। सभी सुपरस्टार्स इस मैच में जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। इस समय शॉट्जी और रेचल बड़े पुश के लिए तैयार नहीं हैं और इसी वजह से उनकी जीत के चांस कम रहेंगे। इसके अलावा असुका और ब्लिस को दोबारा विमेंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट देने का कोई अर्थ नहीं रहेगा। लेसी इवांस बतौर बेबीफेस सुपरस्टार बिना कॉन्ट्रैक्ट के भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं क्योंकि अभी उनका कैरेक्टर अच्छा है। इसी वजह से लिव मॉर्गन या बैकी लिंच की जीत होनी चाहिए। अगर दोनों को इस मैच में जीत नहीं मिलती है तो यह शॉकिंग चीज़ रहेगी। 1- मेंस Money in the Bank लैडर मैच में कोई सुपरस्टार सरप्राइज एंट्री करके जीत हासिल करें View this post on Instagram Instagram Postमेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए अभी 6 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान देखने को मिला है। अभी एक और सुपरस्टार इस मैच में जुड़ने वाला है। दरअसल, केविन ओवेंस का इजेक्यूल या उनके भाइयों से मैच होने वाला था और इसके विजेता को Money in the Bank लैडर मैच में जगह मिलती। यह मैच नहीं हो पाया है और इसी वजह से अब WWE किसी सुपरस्टार को सरप्राइज एंट्रेंट के तौर पर ला सकता है। ब्रे वायट, ऐज, एजे स्टाइल्स या फिन बैलर इस मैच में खली स्थान पर सीधा इवेंट में एंट्री कर सकते हैं। वो इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और अंत में एक बड़ी जीत अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।