4 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिलीं

WWE Raw में सैथ रॉलिंस पर फैन ने अटैक किया है
WWE Raw में सैथ रॉलिंस पर फैन ने अटैक किया है

WWE में जब भी किसी पीपीवी से अगला रॉ (Raw) एपिसोड होता है, उसमें कई धमाकेदार चीज़ें देखे जाने की संभावना होती है। उसी तरह सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 से अगले Raw एपिसोड में भी कई धमाकेदार चीज़ देखने को मिली हैं। इसी शो में विंस मैकमैहन को अपना खोया हुआ अंडा वापस मिल गया है।

Ad
Ad

Raw में बिग ई, रिडल और बियांका ब्लेयर समेत कई सुपरस्टार्स के शानदार मैच देखने को मिले, 3 सुपरस्टार्स नए चैंपियन बने हैं और इसके अलावा बैकी लिंच और सैमी जेन के रोचक सैगमेंट्स भी देखने को मिले। साथ ही WWE चैंपियन को एक नया चैलेंजर भी मिल गया है।

इस बीच रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में ऐसी भी कई चीज़ें हुईं, जिनके होने की किसी ने उम्मीद नहीं की थी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस हफ्ते Raw में हुई 4 सबसे चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में।

ऑस्टिन थ्योरी को WWE चैंपियनशिप मैच मिला

Ad

पिछले कुछ हफ्तों में जिस सुपरस्टार ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वो ऑस्टिन थ्योरी ही हैं। उन्हें अचानक से बहुत बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ और इस हफ्ते उन्हें बिग ई के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच भी मिला। असल में Raw के शुरुआती सैगमेंट में विंस मैकमैहन ने कहा था कि जो भी उनके अंडे को चुराने वाले मुजरिम को पकड़ कर लाएगा, उसे टाइटल शॉट मिलेगा।

अंडा थ्योरी के पास है, इस बात का पता सैमी जेन ने लगाया था, लेकिन विंस ने उनके बजाय थ्योरी को चैंपियनशिप मैच देने का निर्णय लिया। ऐसा प्रतीत होने लगा है कि WWE थ्योरी के प्रति बहुत जल्दबाजी दिखा रही है। कई सुपरस्टार्स को कई सालों के इंतज़ार के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलता है, लेकिन थ्योरी को अचानक से WWE चैंपियन बनने का मौका दे देना एक बेहद चौंकाने वाला फैसला रहा। अब ये देखने योग्य बात होगी कि वो कितने समय तक इस टाइटल फ्यूड का हिस्सा बने रहते हैं।

WWE को मिलीं नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस

Ad

रिया रिप्ली और निकी A.S.H ने इसी साल सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में नटालिया और टमीना को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। चैंपियनशिप बेल्ट्स करीब 2 महीनों तक उनके पास रहीं, लेकिन Raw के हालिया एपिसोड में कार्मेला और क्वीन ज़ेलिना ने उन्हें चैलेंज किया। इस मैच को जीतकर कार्मेला और वेगा नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई हैं। वहीं देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE, रिप्ली और निकी को अलग कर उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर पुश देने वाली है।

डैना ब्रूक बनीं नई WWE 24/7 चैंपियन

Ad

WWE 24/7 चैंपियनशिप बेल्ट ऐसी है। जिसे कोई सुपरस्टार, चैंपियन को कभी भी और कहीं भी पिन करते हुए जीत सकता है। इस हफ्ते Raw में रेजी को सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था, जिसमें वो नाकाम रहे। एलेक्जेंडर नए चैंपियन बने, मगर उनका चैंपियनशिप सफर ज्यादा लंबा नहीं चला क्योंकि मौके का फायदा उठाकर डैना ब्रूक ने बेल्ट अपने नाम कर ली है। ब्रूक इस टाइटल को जीतने वाली WWE की आठवीं विमेंस रेसलर बनी हैं।

सैथ रॉलिंस पर फैन ने अटैक किया

Raw में सैथ रॉलिंस ने Survivor Series में जीत की खुशी मनाई, तभी फिन बैलर मैच के लिए बाहर आए। मगर मैच के शुरू होने से पहले ही दोनों ने एक-दूसरे को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। अंत में रॉलिंस ने बैलर को स्टॉम्प दिया और जब वो बैकस्टेज वापस लौट रहे थे, तभी एक फैन ने उनपर अटैक कर दिया। रॉलिंस को बचाने के लिए सिक्योरिटी टीम और रेफरी को आगे आना पड़ा। इस फैन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिलहाल के लिए उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications