WWE Survivor Series: 4 चौंकाने वाली चीज़ें जो पीपीवी में देखने को मिलीं

WWE Survivor Series में देखने को मिलीं सबसे चौंकाने वाली चीज़ें
WWE Survivor Series में देखने को मिलीं सबसे चौंकाने वाली चीज़ें

सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) साल में WWE द्वारा आयोजित सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है और इसके 35वें संस्करण में बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। बैकी लिंच (Becky Lynch) से लेकर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने भी शानदार प्रदर्शन कर सभी को खूब प्रभावित किया।

इस बीच रॉलिंस और जैफ हार्डी की मेंस एलिमिनेशन मैच में हुई भिड़ंत ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मेन इवेंट में रोमन रेंस और बिग ई के मैच में शुरू से लेकर अंत तक तगड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था, मगर अंत में ट्राइबल चीफ विजयी रहे।

पीपीवी में कई सुपरस्टार्स ने लोगों की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, वहीं कुछ ने सभी को चौंकाते हुए बड़ी जीत भी हासिल की है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बताएंगे, जो WWE Survivor Series 2021 में देखने को मिली हैं।

WWE Survivor Series में SmackDown की एकतरफा हार

WWE Survivor Series 2021 के प्री शो में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने यूएस चैंपियन को हराकर SmackDown को Raw पर 1-0 की बढ़त दिलाई। मगर मेन शो के शुरुआती मुकाबले में बैकी लिंच ने शार्लेट को हराकर रेड ब्रांड को SmackDown की बराबरी पर ला खड़ा किया।

यहां से Raw सुपरस्टार्स की जीत का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जो को-मेन इवेंट में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान सैथ रॉलिंस ने मेंस टीम Raw को जीत दिलाई, ओमोस ने रेड ब्रांड का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत हासिल की, Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro विजयी रहे और बियांका ब्लेयर ने रेड ब्रांड की पांचवीं जीत सुनिश्चित की।

मेन इवेंट में रोमन रेंस ने बिग ई को हराकर SmackDown के खाते में दूसरी जीत दर्ज कराई। चूंकि SmackDown को WWE के नंबर-1 शो में देखा जाता है, इसलिए ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स की हार की संभावनाएं बहुत कम थीं। इसके बावजूद SmackDown को 5-2 की एकतरफा हार झेलनी पड़ी है।

ओमोस की एकतरफा जीत

WWE Survivor Series से पूर्व आखिरी SmackDown एपिसोड में ऐलान किया गया था कि पीपीवी में द रॉक के WWE डेब्यू को 25 साल पूरे होने पर 25-मैन बैटल रॉयल करवाया जाएगा। इस मैच में रॉबर्ट रूड, जिंदर महल, सैमी जेन और सिजेरो जैसे नामी सुपरस्टार्स ने भाग लिया। एक तरफ अन्य सुपरस्टार्स संघर्ष कर रहे थे, वहीं ओमोस बेहद आसानी से दूसरे सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते जा रहे थे। अंत में उन्होंने रिकोशे को हराकर इस बैटल रॉयल को जीता, जिससे ओमोस को बड़ा सिंगल्स पुश मिलने के संकेत दिए गए हैं।

ऑस्टिन थ्योरी को पूर्व चैंपियंस से ज्यादा इन रिंग टाइम मिला

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि ऑस्टिन थ्योरी को WWE बड़ा पुश देने वाली है। अब वाकई में उन्हें पुश मिलने लगा है क्योंकि पहले उन्होंने Survivor Series के लिए टीम Raw में दिग्गज सुपरसर रे मिस्टीरियो को रिप्लेस किया और अब 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। लोगों को इतनी उम्मीद थी कि थ्योरी को इस मैच में मजबूत दिखाया जाएगा, लेकिन इतनी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें शेमस, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले जैसे दिग्गज चैंपियन सुपरस्टार्स से भी अधिक इन रिंग टाइम दिया जाएगा।

रोमन रेंस vs बिग ई मैच में किसी का दखल ना होना

WWE Survivor Series 2021 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और बिग ई का धमाकेदार मुकाबला हुआ। आपको याद दिला दें कि इस स्टोरीलाइन में ज़ेवियर वुड्स और द उसोज़ भी निरंतर नजर आते रहे, इसलिए इस मैच में किसी सुपरस्टार का बाहरी दखल देखे जाने की संभावना काफी अधिक थी।

ट्राइबल चीफ अभी तक अपने अधिकतर मैचों को द उसोज़ की मदद से जीतते आए हैं। इसलिए मेन इवेंट मैच में उनका दखल ना देना काफी चौंकाने वाली बात रही। वहीं कयास लगाए जा रहे थे कि रेंस के साथ चल रही दुश्मनी के कारण वुड्स भी इस मैच में नजर आ सकते हैं। उनका ना आना भी बहुत चौंकाने वाला लम्हा रहा।

Quick Links