# रेसलमेनिया के आयोजन में जबरदस्ती अच्छी नहीं
जब ओलंपिक्स जैसे ग्लोबल इवेंट को साल 2020 से 2021 में शिफ्ट किया जा सकता है तो रेसलमेनिया को क्यों नहीं। हम जानते हैं कि ओलंपिक्स हर 4 साल में एक बार आयोजित होता है और रेसलमेनिया हर साल, इसलिए रद्द नहीं तो इसे स्थगित करने का विकल्प अभी भी बचा हुआ है।
फुटबॉल से लेकर मोटरस्पोर्ट्स इवेंट्स तक के इवेंट्स को रद्द या स्थगित कर दिया गया है, जिससे लोग सुरक्षित रह सकें। WWE को भी जबरदस्ती वाला रवैया छोड़ रेसलमेनिया 36 के प्रति कड़ा फैसला लेना होगा।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं
# कंपनी को ज्यादा नुकसान होने के चांस बढ़ गए हैं
इस महामारी के दौर में वैश्विक मंदी छाई हुई है, इसलिए WWE कितने भी हाथ-पैर क्यों ना मार ले उसे नुकसान तो होना ही है। वहीं कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक द्वारा अपना नाम इवेंट से वापस ले लेना, ये रेसलमेनिया 36 के लिए कोई अच्छे संकेत नहीं हैं।
क्या पता अगले 1 हफ्ते में और भी कई सुपरस्टार्स रोमन की राह पर चल पड़ें, तो फिर WWE के पास रेसलमेनिया 36 को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा होगा।