4 खास WWE मोमेंट्स जो Theory अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करके फिर से बना सकते हैं 

..
थ्योरी चैंपियन पर बड़ा खतरा बने हुए हैं
थ्योरी चैंपियन पर बड़ा खतरा बने हुए हैं

Theory: WWE सुपरस्टार थ्योरी (Theory) करियर के सर्वोच्च शिखर पर चल रहे हैं और वो मौजूदा मिस्टर Money in the Bank हैं। 25 वर्षीय सुपरस्टार ने हाल ही में समरस्लैम (SummerSlam) के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) पर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोशिश की थी लेकिन वो ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के हमले का शिकार बन गए थे।

थ्योरी को MITB ब्रीफकेस जीते हुए 2 महीने हो चुके हैं। फैंस अब थ्योरी के कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी के इतिहास में कई शानदार MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन देखने मिले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 4 ऐसे दिग्गज मोमेंट बताएंगे जो थ्योरी Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके फिर से बना सकते हैं।

4- Smackdown में WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके

थ्योरी अपने विरोधी डॉल्फ ज़िगलर की तरह कैश-इन कर सकते हैं
थ्योरी अपने विरोधी डॉल्फ ज़िगलर की तरह कैश-इन कर सकते हैं

कंपनी के साप्ताहिक शो में बहुत ही कम MITB कैश-इन देखने मिले हैं। WWE ज्यादातर किसी बड़े स्टेज या प्रीमियम लाइव इवेंट को नया चैंपियन बनाने के लिए चुनता है, ताकि ज्यादा फैंस को चौंकाया जा सके। हालांकि, Raw या SmackDown में सफलतापूर्वक किया गया कैश-इन भी यादगार होता है।

थ्योरी और डॉल्फ जिगलर में कई समानताएं हैं। दोनों को कैश-इन करने की कोशिश के दौरान काफी बार असफलता मिली। हालांकि, शो ऑफ ने 2013 में हुए SmackDown के एपिसोड मे क्राउड को चौंकाते हुए एल्बर्टो डेल रियो पर सफलतापूर्वक Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था। थ्योरी भी इसी घटनाक्रम को दोहराते हुए SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।

3- WWE Survivor Series 2022 में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कैरियन क्रॉस की अचानक हुई वापसी के बाद कंपनी Survivor Series में उनका और रोमन रेंस का मैच कराना चाहती है। USA नेटवर्क भी यह चाहता है कि Raw ब्रांड के पास अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप हो। थ्योरी 2015 में Survivor Series मोमेंट को फिर से जीवित कर सकते हैं।

Survivor Series 2015 में रोमन रेंस के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के कुछ ही समय के बाद शेमस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके नए वर्ल्ड चैंपियन बने थे। इस समय रेंस का पिन होना असंभव दिखाई देता है। इसलिए थ्योरी, कैरियन क्रॉस को पिन करके नए वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।

2- WWE Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर पर कैश-इन करके

youtube-cover

रोमन रेंस यूके में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। कई फैंस और जानकारों का मानना है कि स्कॉटिश वॉरियर, रोमन को इस इवेंट में हराने के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, कंपनी के कुछ दूसरे प्लान भी हो सकते हैं।

ऐज अपने Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश-इन करने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने चैंपियन के बिल्कुल कमजोर होने का इंतजार किया। इसका बड़ा उदाहरण New Year’s Revolution 2006 इवेंट है, जहां जॉन सीना के चैंपियनशिप मैच के बाद ऐज कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके नए वर्ल्ड चैंपियन बने थे। थ्योरी यही क्रम ड्रू मैकइंटायर के कार्डिफ इवेंट में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद दोहरा सकते हैं। रोमन को कड़े मैच में हराने के बाद कमजोर ड्रू पर थ्योरी का कैश-इन बेहतरीन मोमेंट होगा।

1- WrestleMania 39 में द रॉक और रोमन रेंस के ड्रीम मैच में कैश-इन

थ्योरी दोहराएंगे इतिहास ?
थ्योरी दोहराएंगे इतिहास ?

सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 31 में दो इतिहास बनाए थे, जिसके कारण उनके द्वारा किए गए कैश-इन को "Heist of the Century" कहा जाता है। रॉलिंस ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में सफलतापूर्वक Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने वाले पहले मेल सुपरस्टार हैं। उन्होंने WrestleMania मेन इवेंट मैच में ब्रीफकेस कैश-इन किया था।

WrestleMania 39 के मेन इवेंट में दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला हो सकता है। दिग्गजों के मैच में थ्योरी का कैश-इन जबरदस्त मोमेंट होगा। 25 साल के सुपरस्टार थ्योरी सफलतापूर्वक MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके कंपनी के इतिहास के यंगेस्ट WWE चैंपियन बन सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now