#)फिन बैलर और टॉमैसो सिएम्पा साथ आए
Ad
Ad
साल 2022 की शुरुआत में टॉमैसो सिएम्पा चाहे ब्रॉन ब्रेकर के हाथों NXT चैंपियनशिप हार गए हों, लेकिन उसके बाद उन्हें और भी बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ है। पिछले कुछ हफ्तों से सिएम्पा की दुश्मनी डॉल्फ जिगलर से चल रही है, लेकिन इस हफ्ते Raw में इस स्टोरीलाइन को बहुत दिलचस्प मोड़ दिया गया है।
सिएम्पा को इस हफ्ते डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की टीम के खिलाफ मैच लड़ना था, जिसमें उन्हें फिन बैलर का साथ मिला। बैलर और सिएम्पा NXT में टॉप सुपरस्टार्स रहे हैं और उनकी टीम को देख कर फैंस बहुत उत्साहित हैं। साथ ही लोगों को उन्हें WrestleMania 38 में भी बहुत बड़ा मैच मिलने की उम्मीद होगी।
Edited by Aakanksha