4 सुपरस्टार्स जो महीनों तक WWE से बाहर रहे लेकिन वापसी के कुछ समय बाद Triple H ने उन्हें चैंपियन बना दिया

WWE
जानिए लिस्ट में किन WWE स्टार्स का नाम शामिल है? (Photo: WWE.com)

Superstars Become Champions Immediately After Returning: मौजूदा समय में कुछ WWE स्टार्स एक्शन से बाहर चल रहे हैं। किसी को चोट लगी है तो कोई पर्सनल कारणों से ब्रेक पर हैं। ट्रिपल एच (Triple H) के एरा में अभी तक सभी रेसलर्स को उनकी क्षमता के अनुसार पुश मिला है। बैकस्टेज भी काफी अच्छा माहौल बना हुआ है। इस साल कई स्टार्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने कंपनी में वापसी के बाद बढ़िया सफलता हासिल की है। द गेम ने इन्हें आगे बढ़ाने में अपनी कोई कसर नहींं छोड़ी। इस आर्टिकल में हम उन 4 स्टार्स के बारे में बात करेंगे जो महीनों तक WWE से गायब रहे लेकिन वापसी के कुछ समय बाद ट्रिपल एच ने उन्हें चैंपियन बना दिया।

Ad

#4 WWE Survivor Series 2024 शिंस्के नाकामुरा के लिए रहा शानदार

Ad

पिछले महीने WWE SmackDown में 208 दिन बाद शिंस्के नाकामुरा ने धमाकेदार वापसी कर एलए नाइट के ऊपर हमला किया था। नाकामुरा गायब चल रहे थे और उनकी बुकिंग के लिए ट्रिपल एच को कोसा जा रहा था।

नाकामुरा को चैंपियन बनने में भी ज्यादा समय नहीं लगा। 30 नवंबर को हुए Survivor Series इवेंट में नाइट ने उनके खिलाफ अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। दोनों ने अच्छा मैच दिया और अंत में नाकामुरा ने टाइटल अपने नाम कर लिया। ट्रिपल एच ने इस बार उन्हें बढ़िया पुश देकर सभी को खुश कर दिया।

#3 & #2 WWE Raw में वॉर रेडर्स ने किया कमाल

Ad

वॉर रेडर्स के आईवार और एरिक ने इस साल अक्टूबर में Raw में धमाकेदार वापसी की थी। 13 महीने बाद दोनों ने वापसी करते हुए साथ में मैच लड़ा था। पहले इन्हें वाइकिंग रेडर्स नाम से जाना जाता था। रेडर्स ने Raw में इस बार जल्दी सफलता हासिल कर ली। ट्रिपल एच ने उन्हें तगड़ा पुश दिया।

इस हफ्ते Raw के एपिसोड में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप वॉर रेडर्स के खिलाफ डिफेंड की थी। शानदार मुकाबले में रेडर्स ने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम किया। इस टीम को चैंपियन बनने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा।

#1 WWE में वापसी के बाद लिव मॉर्गन को मिली बड़ी सफलता

Ad

लिव मॉर्गन करीब 6 महीने तक एक्शन से बाहर रही थीं। उनके फ्यूचर पर सवाल खड़े हो रहे थे। इस साल की शुरूआत में हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच में मॉर्गन ने सरप्राइज एंट्री की। इसके बाद से उनका जलवा लगातार देखने को मिला।

ट्रिपल एच ने मॉर्गन को चैंपियन बनाने में ज्यादा समय नहीं लिया। मई में लिव ने बैकी लिंच को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। तब से अभी तक उनका टाइटल रन शानदार चल रहा है। वो मौजूदा समय में रिया रिप्ली के साथ राइवलरी में हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications