War Raiders Win World Tag Team Titles: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। कुछ नई चीजें फैंस को देखने को मिलीं। कंपनी ने शो को शानदार बनाने की पूरी कोशिश की। मेन इवेंट बहुत ही जबरदस्त रहा। बड़ी बात ये है कि नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन मिल गए हैं। फिन बैलर (Finn Balor) और जेडी मैकडॉना की बादशाहत खत्म हो गई है। खतरनाक टीम वॉर रेडर्स ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस टीम को WWE ने उनकी मेहनत का फल दिया है।
वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। शुरुआत में वॉर रेडर्स के आईवार ने फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के ऊपर हमला किया। उसके बाद एरिक ने भी अपनी ताकत दिखाई और दोनों स्टार्स को धराशाई किया। काफी देर बाद बैलर और मैकडॉना ने मुकाबले में वापसी की। हालांकि, दोनों ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। एरिक ने जेडी और बैलर के ऊपर अपने तगड़े मूव लगाकर दम दिखाया।
बैलर और जेडी ने चतुराई से एरिक को स्टील स्टेप्स में लगातार दो बार पटका। एरिक और आईवार की केमिस्ट्री बहुत ही तगड़ी इस बार देखने को मिली। दोनों स्टार्स ने फिन और जेडी को वापसी का ज्यादा मौका नहीं दिया और हावी रहे। मुकाबले में टोनों टीमों ने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार कीं। अंतिम पलों में मैच ने तगड़ी रफ्तार पकड़ी। फिन और जेडी ने रिंग में स्टील चेयर लाने की कोशिश की लेकिन डेमियन प्रीस्ट ने अचानक आकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने फिन को चेयर लेने से रोक दिया। डेमियन के आने का पूरा फायदा वॉर रेडर्स ने उठाया। उन्होंने रिंग में बैलर को वॉर मशीन मूव लगाया और पिन करते हुए मुकाबले में जीत हासिल की।
WWE में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का टाइटल रन रहा खराब
फिन बैलर और जेडी मैकडॉना 176 दिन तक चैंपियन रहे। हालांकि, दोनों का चैंपियनशिप रन कुछ खास नहीं रहा। बहुत कम बार इन्होंने टाइटल को डिफेंड किया। फैंस ने कई बार इनके ऊपर उंगली भी उठाई और कंपनी की खराब बुकिंग को कोसा। एक तरह से कहा जाए तो बैलर और जेडी के शर्मनाक टाइटल रन का आखिरकार अंत हो गया है।