WWE के दो चैंपियन का 'शर्मनाक प्रदर्शन', 72 दिन & 0 टाइटल डिफेंस; Triple H ने किया नज़रअंदाज?

Ujjaval
WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं हो रही है (Photo: JD McDonagh Instagram)
WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं हो रही है (Photo: JD McDonagh Instagram)

Finn Balor & JD McDonagh No Title Defence in 72 Days: WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अभी फिन बैलर (Finn Balor) और जेडी मैकडॉना (JD McDonagh) के पास है। उन्हें चैंपियन बने हुए दो महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक उनका एक भी टाइटल डिफेंस नहीं आया है। इस चीज़ की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है क्योंकि दो बड़े चैंपियन का इस तरह का शर्मनाक प्रदर्शन किसी ने नहीं सोचा था।

Ad

फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने 24 जून 2024 को WWE Raw के एपिसोड में आर- ट्रुथ और द मिज़ का सामना वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए किया था। इस मुकाबले में लिव मॉर्गन के दखल का फायदा उठाकर बैलर और जेडी ने जीत दर्ज की और नए चैंपियन बन गए। फैंस को दोनों स्टार्स से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने निराश किया।

बैलर और जेडी को चैंपियन बने हुए 72 दिन हो गए हैं और इतने दिनों में अभी तक उन्होंने अपने टाइटल को दांव पर नहीं लगाया है। फिन और मैकडॉना इस समय जजमेंट डे की डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के साथ चल रही स्टोरीलाइन पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि, इसी बीच उन्होंने अपने टैग टीम टाइटल को भी समय-समय पर दांव पर लगाना चाहिए।

Ad

ट्रिपल एच की बुकिंग की अमूमन तारीफ होती है लेकिन उनका इस तरह से Raw के टैग टीम डिवीजन को नज़रअंदाज करना खराब चीज़ है। फैंस जरूर चाहेंगे कि फिन और जेडी लगातार टाइटल को दांव पर लगाए। इस तरह के शर्मनाक प्रदर्शन से जरूर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप का कद कम हुआ है।

WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन फिन बैलर ने फैंस पर साधा निशाना

फिन बैलर ने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया पर आकर एक भी बार टाइटल दांव पर नहीं लगाने को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इसी बीच WWE फैंस पर निशाना साधा और बताया कि वो स्मार्ट तरीके से काम कर रहे हैं। फिन ने पोस्ट डालकर एक चीज़ क्लियर कर दी है कि उन्हें चैंपियनशिप दांव पर नहीं लगाने का कोई मलाल नहीं है। उन्होंने कहा,

"चतुराई से काम कीजिए, कठोर मेहनत नहीं। चैंपियन के रूप में 72 दिन।"

आप नीचे यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications