WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के मेन रोस्टर का सफर साल 2015 में हुआ था। शुरुआत में उन्हें द वायट फैमिली (ब्रे वायट, एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर) के मेंबर के रूप में पहचान मिली। कुछ समय बाद उन्हें सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ और आगे चलकर वो WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।उनके 'द मॉन्स्टर अमंग मेन' किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे थे, एक ऐसा कैरेक्टर जो अपने विरोधियों की पीट-पीटकर बुरी हालत कर देता था। खासतौर पर उनके बेबीफेस किरदार के कारण युवा प्रो रेसलिंग फैंस उन्हें अपना हीरो मानने लगे थे। लेकिन WWE ने सभी को चौंकाते हुए स्ट्रोमैन को इसी साल जून में रिलीज़ कर दिया था।अपने WWE करियर में स्ट्रोमैन ने कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर करने का सम्मान प्राप्त किया और कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत भी हासिल की, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे नाम हैं जिनसे स्ट्रोमैन का सिंगल्स मैचों में कभी आमना-सामना नहीं हुआ। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिनसे ब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE में सिंगल्स मैच कभी नहीं हुआ।WWE दिग्गज क्रिस जैरिकोBraun Strowman had the list and now Chris Jericho reclaims it. #RAW pic.twitter.com/o8FIKvAfuE— Chris Rappaport (@ChrisRappaport) October 25, 2016क्रिस जैरिको का नाम मौजूदा समय में सबसे अनुभवी प्रो रेसलर्स में लिया जाता है और पिछले 3 दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। वो अभी AEW में काम कर रहे हैं, लेकिन WWE में उन्होंने 15 साल से भी ज्यादा समय तक काम किया था। एक समय पर जैरिको, वायट फैमिली के खिलाफ फ्यूड में शामिल थे उस समय स्ट्रोमैन और जैरिको टैग टीम मैच में पहली बार आमने-सामने आए।उसके बाद भी वो टैग टीम और मल्टी-मैन मैचों में आमने-सामने आते रहे हैं और कई बार टीम बनाकर भी मैच लड़ चुके हैं, लेकिन उनके बीच सिंगल्स मैच में भिड़ंत आज तक नहीं देखी गई है। जैरिको प्रो रेसलिंग लैजेंड हैं और उनके खिलाफ एक जबरदस्त मैच स्ट्रोमैन के करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता था, मगर WWE ने कभी इस मैच को बुक करने के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाई।