WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी का आयोजन अब कुछ ही घंटे दूर रह गया है। इस पीपीवी के मैच कार्ड में कुल 10 मुकाबलों को जगह मिली है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns), ऐज (Edge), बैकी लिंच (Becky Lynch) और गोल्डबर्ग (Goldberg) समेत कई अन्य दिग्गज रेसलर्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।शो के 4 मैचों में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा, वहीं ऐज vs सैथ रॉलिंस Hell in a Cell मैच और गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले नो होल्ड्स बार्ड मैच में शुरू से लेकर अंत तक तगड़ा एक्शन देखे जाने की उम्मीद है। इस बीच ऐसे भी कई मुकाबले हैं, जिनमें अन्य सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती है।कुछ सुपरस्टार्स कुछ हफ्तों से WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं, वहीं कुछ कई महीनों से ब्रेक पर चल रहे हैं। इसलिए WWE, Crown Jewel पीपीवी को दिलचस्प बनाने के लिए सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी करवा सकती है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो Crown Jewel 2021 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।WWE Crown Jewel में MVP की वापसी हो सकती हैJulian B Ganier@MegatronnexusTop 5 Reasons MVP Is Awesome1. Great charisma2. His feud with Matt Hardy is underrated3. Made the United States title relevant4. Revived the career of Bobby Lashley5. Outstanding manager of The Hurt Business8:20 AM · Mar 15, 2021183Top 5 Reasons MVP Is Awesome1. Great charisma2. His feud with Matt Hardy is underrated3. Made the United States title relevant4. Revived the career of Bobby Lashley5. Outstanding manager of The Hurt Business https://t.co/W7FdK0WaDCWWE Crown Jewel 2021 में बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच होना है, जिसमें हथियारों के प्रयोग और अन्य सुपरस्टार्स के दखल पर भी कोई रोक नहीं होगी। इससे पहले SummerSlam 2021 में जीत दर्ज करने के बाद लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे, गेज पर अटैक कर दिया था और WWE हॉल ऑफ फेमर उसी का बदला लेने वापस आए हैं।MVP@The305MVP🥂 twitter.com/jenmisstx/stat…Jen@jenmisstxTarget haul was Ballin @The305MVP 🥰🎅10:43 AM · Oct 20, 202136Target haul was Ballin @The305MVP 🥰🎅 https://t.co/OBwzuaShuA🥂 twitter.com/jenmisstx/stat…इस स्टोरीलाइन के बिल्ड-अप में शेल्टन बैंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर ने लैश्ले को जॉइन कर द हर्ट बिजनेस का पुनर्गठन किया है। मगर पिछले कई हफ्तों से MVP उनके साथ नजर नहीं आए हैं। इस मुकाबले में गोल्डबर्ग की जीत की संभावनाएं अधिक हैं, मगर दिग्गज सुपरस्टार के खिलाफ एक और जीत लैश्ले को काफी फायदा पहुंचा सकती है। इसलिए संभव है कि MVP जबरदस्त अंदाज में वापसी कर लैश्ले को जीत प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं और द हर्ट बिजनेस को दोबारा से लीड करते हुए नजर आ सकते हैं।