इलायस
Ad
Ad
इलायस इसी साल जून के आखिरी दिनों में हुए एक Raw एपिसोड के बाद से ही WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। उसके कुछ हफ्तों बाद WWE ने एक ट्वीट के जरिए इलायस की नए कैरेक्टर में वापसी के संकेत दिए, मगर अभी तक उनकी वापसी के कोई पुख्ता संकेत नहीं मिल पाए हैं।
इलायस चाहे हील कैरेक्टर में हों या बेबीफेस में, क्राउड उन्हें हमेशा से अच्छा रिस्पॉन्स देता आया है। इलायस उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो लाइव क्राउड के सामने अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। चूंकि WWE के शोज़ में अब लाइव क्राउड वापस लौट आया है, इसलिए इलायस की वापसी के लिए यह सबसे सही समय प्रतीत होता है।
Edited by Aakanksha