4 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Bad Blood 2024 में जीत की सख्त जरूरत है

Ujjaval
WWE Bad Blood में कुछ स्टार्स की जीत जरूर होनी चाहिए (Photo: WWE.com)
WWE Bad Blood में कुछ स्टार्स की जीत जरूर होनी चाहिए (Photo: WWE.com)

Superstars Need Win at Bad Blood: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) इवेंट के आयोजन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। इसके लिए कंपनी ने 5 बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। सालों बाद Bad Blood इवेंट को वापस लाया जा रहा है और इसी वजह से WWE इसे धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश करेगा। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो इस शो में महत्वपूर्ण मैच लड़ रहे हैं और उनके लिए यहां जीतना जरुरी है। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें Bad Blood 2024 में जीत की सख्त जरूरत है।

4- रिया रिप्ली को WWE Bad Blood में चैंपियन बनना होगा

रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच काफी महीनों से दुश्मनी जारी रही। SummerSlam 2024 में डॉमिनिक मिस्टीरियो द्वारा मिले धोखे के कारण रिया रिप्ली की हार हुई और लिव मॉर्गन ने विमेंस वर्ल्ड टाइटल को रिटेन रखा। हालांकि, अब रिया के सामने डॉमिनिक नाम की मुश्किल नहीं आएगी। वो Bad Blood में लिव और रिप्ली के विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच के दौरान शार्क केज में बंधे होंगे।

रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन दोनों के बीच स्टोरी अच्छी रही है। हालांकि, रिया को पहले ही लिव के खिलाफ हार मिल चुकी है। ऐसे में अगर रिया दोबारा हारती हैं, तो उनका कद कम होगा और उनके पास फिर से टाइटल के लिए चैलेंज करने का कोई कारण नहीं बचेगा। रिप्ली को बेबीफेस के तौर पर बेहतरीन रिएक्शन मिल रहा है और WWE को इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

3&2- कोडी रोड्स और रोमन रेंस को बतौर टीम WWE Bad Blood में जीत की जरूरत है

कोडी रोड्स और रोमन रेंस काफी बड़े दुश्मन हैं लेकिन उन्हें मजबूरन अब साथ आना पड़ रहा है, जो रोचक चीज़ है। वो Bad Blood में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना टैग टीम मैच में करने वाले हैं। इस मैच में रोमन रेंस और कोडी रोड्स दोनों को जीत की जरूरत है। कोडी काफी समय से ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरी का हिस्सा हैं और इसी वजह अगर उन्हें इसपर पूरी तरह से ब्रेक लगाना है, तो फिर Bad Blood में जीत अच्छा विकल्प होगा।

दूसरी ओर रोमन रेंस महीनों बाद कोई मैच लड़ने वाले हैं। उन्हें अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ रोमन का हाल ही में बेबीफेस टर्न हुआ है। इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखें, तो रोमन के लिए जीत दर्ज करना काफी ज्यादा जरुरी है। इससे उन्हें ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने में मोमेंटम मिलेगा। साथ ही बेबीफेस के तौर पर उनका कद बढ़ सकता है। इसी वजह से उन्हें भी जीत की सख्त जरूरत है।

1- WWE दिग्गज सीएम पंक को जीत की बहुत जरूरत है

सीएम पंक Bad Blood में एक ब्रूटल मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। वो ड्रू मैकइंटायर का सामना Hell in a Cell मैच में करने वाले हैं। इस मैच के धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है और दोनों ने एक-दूसरे की लहूलुहान करने की भी धमकी दे दी है। सीएम पंक के लिए इस मैच में जीतना काफी ज्यादा जरुरी है। इसका बड़ा कारण यह है कि वो इस स्टोरीलाइन के दौरान बेबीफेस हैं और फैंस का पूरा सपोर्ट उनके पास है।

सीएम पंक ने वापसी के बाद से अभी तक सिर्फ WWE टीवी पर एक ही मैच जीता है। ऐसे में अगर WWE को ड्रू के साथ उनकी इस कहानी को खत्म करना है, तो यहां पंक को जीतना होगा। अगर ड्रू जीत गए, तो बेस्ट इन द वर्ल्ड का बदला पूरा नहीं होगा और उनकी स्टोरीलाइन चलती रहेगी। अभी तक यह कहानी बेहतरीन रही है और आगे इसे खींचा जाएगा, तो फैंस की रुचि कम हो सकती है। इसी वजह से पंक की जीत के साथ स्टोरीलाइन का अंत करना अच्छा फैसला रहेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now