WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी की तैयारियां इस समय जोर-शोर से चल रही हैं। इस साल Extreme Rules पीपीवी के 13वें संस्करण का आयोजन होने वाला है, जिसके मैच कार्ड में अभी तक कुल 6 मुकाबलों को जगह मिली है, जिनमें कई बड़े टाइटल्स भी दांव पर लगे होंगे।रोमन रेंस (Roman Reigns), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और बैकी लिंच (Becky) लिंच जैसे कई अन्य नामी सुपरस्टार्स अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने का प्रयास करेंगे। इस पीपीवी को फिन बैलर (Finn Balor) की डीमन अवतार में वापसी भी दिलचस्प बना रही होगी और उनका रेंस से सामना Extreme Rules मैच में होने वाला है।सभी स्टोरीलाइंस अच्छे ढंग से आगे बढ़ी हैं मैचों में जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय है। इस बीच कई ऐसे मुकाबले भी होंगे, जिनमें दूसरे सुपरस्टार्स सबको चौंकाते हुए दखल दे सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नजर WWE Extreme Rules 2021 के उन मैचों पर जिनमें दूसरे सुपरस्टार्स का दखल देखने को मिल सकता है।साशा बैंक्स - WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिपSerena ♡@thelegitserenaAnyway I miss seeing Sasha Banks wrestle in my TV😭8:22 AM · Sep 21, 202161066Anyway I miss seeing Sasha Banks wrestle in my TV😭 https://t.co/94Dz3lEgYDWWE SummerSlam 2021 से पूर्व साशा बैंक्स उस समय की SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर की चैलेंजर थीं। यहां तक कि उन्हें SummerSlam में ब्लेयर के खिलाफ मैच मिल भी गया था, लेकिन आखिरी मोमेंट पर उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा।उनकी जगह पहले कार्मेला को रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया, लेकिन अगले ही पल बैकी लिंच ने वापसी की और कार्मेला पर अटैक कर ब्लेयर को चैलेंज किया। ब्लेयर ने चैलेंज को स्वीकार किया, लेकिन बैकी उन्हें केवल 26 सेकंड में हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन गई थीं।The Man@BeckyLynchWWEIt’s been tremendous to come back to the UK after almost two years . Sold out crowds, loud as hell, making magic. Thank you.#WWELondon#ANDSTILL3:43 AM · Sep 21, 202110149927It’s been tremendous to come back to the UK after almost two years . Sold out crowds, loud as hell, making magic. Thank you.#WWELondon#ANDSTILL https://t.co/KP36aU8oajSummerSlam में अपनी जगह किसी दूसरे रेसलर को दिए जाने से साशा अभी भी जरूर नाराज होंगी। एक तरफ उनकी ब्लेयर से दुश्मनी समाप्त नहीं हुई थी, वहीं बैकी भी उनकी नजरों में खटक रही होंगी। इसलिए संभव है कि Extreme Rules 2021 में बैकी और ब्लेयर के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में साशा वापसी कर इस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को ट्रिपल थ्रेट बना सकती हैं।