Stars Helped Roman Reigns Avoid Taking Loss: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने 12 मैच लड़े हैं और जल्द ही इस तगड़े इवेंट में उनका 13वां मैच भी आने वाला है। रोमन ने पिछले कुछ सालों में हील के रूप में ग्रैंडेस्ट स्टेज पर काम किया है और उन्हें बड़ी जीत भी मिली है। हालांकि, रोमन ने मुकाबले खुद के दम पर नहीं जीते हैं, कुछ स्टार्स के दखल से उन्हें मदद मिली है। इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने दखल देकर WrestleMania में रोमन रेंस को हार से बचाया।
4&3- WWE WrestleMania में जे उसो और जिमी उसो ने रोमन रेंस को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया
WrestleMania 37 के समय जिमी उसो चोटिल थे लेकिन रोमन रेंस के साथ जे उसो नज़र आ रहे थे। WrestleMania में रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐज और डेनियल ब्रायन के साथ खिलाफ दांव पर लगाया। इस मैच में जे उसो ने दखल दिया। पहले ऐज ने उन्हें संभाल लिया और लगा कि अब दोबारा जे का दखल नहीं होगा लेकिन ऐसा नहीं था। अंतिम मोमेंट में जे ने इंटरफेयर किया और रोमन को हार से बचा लिया।
ऐज का ध्यान उन्होंने भटकाया और रोमन ने फायदा उठाकर ऐज पर चेयर से वार किया और पिन करके जीत दर्ज की। WrestleMania 39 में रोमन रेंस के कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में भी जे उसो ने दखल दिया। इस बार उनके साथ जिमी उसो भी थे। द उसोज़ ने आकर रोमन को हार से बचाया और उनकी मदद की। हालांकि, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने आकर जुड़वां भाइयों को संभाला। मैच में रोमन को इसका फायदा जरूर मिला और काफी संघर्ष के बाद जीत गए।
2- WWE WrestleMania 39 में सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस को हार से बचाकर विजयी बनाया
WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में पहले द उसोज़ ने दखल देकर रोमन रेंस को हार बचाया। हालांकि, मैच के अंत में रोमन दोबारा हार के करीब आ गए। कोडी रोड्स उनपर क्रॉस रोड्स लगाने की तैयारी में ही थे। पॉल हेमन ने इसी बीच रेफरी का ध्यान भटकाया और सोलो सिकोआ ने रोड्स पर समोअन स्पाइक लगा दिया।
सोलो ने इसके द्वारा रोमन रेंस को हार के मुंह से बचा लिया। रोमन ने फायदा उठाकर कोडी रोड्स पर स्पीयर लगाया और जीत दर्ज करते हुए अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। सोलो के इस कदम ने कोडी की जीत की उम्मीद कर रहे कई सारे फैंस का दिल तोड़ दिया था।
1- WWE WrestleMania 38 में पॉल हेमन ने की थी रोमन रेंस की मदद
रोमन रेंस को पॉल हेमन का साथ मिलने से बहुत फायदा हुआ है। अमूमन पॉल, रोमन के मैच में दखल नहीं देते थे लेकिन WrestleMania 38 कुछ हद तक उनके लिए पर्सनल था। पॉल हेमन के पुराने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर से रोमन रेंस का मैच हुआ। रोमन के कॉर्नर में पॉल हेमन थे। इस WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप विनर टेक्स ऑल मैच में रोमन ने खूब चीटिंग की। एक मौके पर उन्होंने ब्रॉक पर लो ब्लो लगा दिया था।
रोमन रेंस को पॉल हेमन ने चैंपियनशिप बेल्ट दिया। रेंस ने चीटिंग करते हुए ब्रॉक पर इससे वार किया। द बीस्ट ने हार नहीं मानी और मैच आगे बढ़ा। एक समय पर लैसनर ने रेंस को किमुरा लॉक में फंसा लिया था। रोमन हार के बेहद करीब थे लेकिन पॉल हेमन ने दखल देकर उन्हें बचाया। अंत में रोमन को इस चीज का फायदा मिला और उन्होंने ब्रॉक को स्पीयर देकर जीत दर्ज की। वो इसी के साथ दोनों वर्ल्ड टाइटल को यूनिफाइड करके अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।