3) और 2)द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स)
साल 2016 में WWE में दूसरे ब्रांड स्पिलट के समय Raw और SmackDown टैग टीम डिवीजंस को अलग-अलग टाइटल्स दिए गए थे। पिछले एक दशक की बात करें तो द न्यू डे, द शील्ड और द उसोज की गिनती सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाली टीमों में की जाती है।
मगर द शील्ड और द वायट फैमिली जैसी बड़ी टीमें अब WWE में एक्टिव नहीं हैं, इसलिए द न्यू डे और द उसोज ने टैग टीम डिवीजंस की जिम्मेदारी संभाली हुई है। द न्यू डे अभी Raw रोस्टर का हिस्सा है और उनके दूसरे ब्रांड में जाने की संभावनाएं इसलिए कम हैं क्योंकि SmackDown में पहले ही द उसोज के रूप में एक टॉप लेवल की टैग टीम मौजूद है।
रोमन रेंस के कारण शायद ही जे और जिमी उसो को SmackDown से Raw में भेजा जाए। पिछले साल बिग ई को सिंगल्स पुश देने के लिए इस टीम से अलग कर दिया गया था, इसलिए द न्यू डे की लीगेसी को अब किंग्सटन और वुड्स आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं बिग ई हाल ही में अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने हैं।