WWE के लिए साल 2021 काफी रोचक रहा है और इस साल WWE में कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल चुकी हैं। देखा जाए तो इस साल आधे समय शोज का आयोजन थंडरडोम में कराया गया। हालांकि, Money in the Bank पीपीवी से ठीक पहले एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी हुई और वर्तमान समय में कंपनी ने लाइव इवेंट्स का आयोजन करना भी शुरू कर दिया है।इस साल WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), जॉन सीना (John Cena) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा इस साल कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए जो काफी कम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए और कुछ ऐसे भी सुपरस्टार हुए हैं जिन्होंने इस साल अभी तक केवल एक मैच लड़ा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने WWE में साल 2021 में केवल एक मैच लड़ा।4- WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल ने साल 2021 में अभी तक केवल एक मैच लड़ा है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE में सोन्या डेविल का साल 2021 में अभी तक केवल एक मैच लड़ना हैरानी की बात नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सोन्या WWE में वापसी के बाद से ही ऑफिशियल की भूमिका में दिखाई दी हैं और सोन्या डेविल को नेओमी के साथ फ्यूड शुरू करने के बाद रिंग में मैच लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें, सोन्या डेविल ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान शायना बैजलर के साथ मिलकर हैंडीकैप मैच में नेओमी का सामना किया था।हैंडीकैप मैच होने की वजह से नेओमी, सोन्या और शायना के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाई थीं और इस मैच में नेओमी की हार हुई थी। बता दें, सोन्या डेविल को इस साल अभी सिंगल्स मैच लड़ना बाकी है और यह देखना रोचक होगा कि वो आने वाले समय में नेओमी के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने का फैसला करती हैं या नहीं। पिछले हफ्ते SmackDown में सोन्या डेविल, नेओमी के मैच में रेफरी के रूप में मौजूद थीं और नेओमी का सामना शायना बैजलर से हुआ था। हालांकि, सोन्या द्वारा की गई चीटिंग की वजह से नेओमी को इस मैच में हार मिली थी।