4 Superstars जो WWE WrestleMania 38 में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे लेकिन इस साल वो नॉन टाइटल मुकाबले में नज़र आ रहे हैं

Ujjaval
WWE WrestleMania 38 कुछ सुपरस्टार्स के लिए खास था
WWE WrestleMania 38 कुछ सुपरस्टार्स के लिए खास था

WWE WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है और कुछ दिनों में इस शो का आयोजन देखने को मिलेगा। इस इवेंट पर काफी ज्यादा भार है क्योंकि WrestleMania 38 इवेंट ऐतिहासिक रहा था और हर एक फैन को शो काफी ज्यादा पसंद आया था। WrestleMania 39 में कुछ जबरदस्त चैंपियनशिप मैच हुए थे।

इन मैचों में हिस्सा लेने वाले कुछ सुपरस्टार्स अब फिर से टाइटल मैच में नज़र में आएंगे। हालांकि, कुछ ऐसे हैं, जो नॉन-टाइटल मैचों का हिस्सा बनेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WWE WrestleMania 38 में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे लेकिन इस साल नॉन टाइटल मुकाबले में दिखाई देंगे।

4- WWE WrestleMania 38 में Becky Lynch Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थीं

youtube-cover

बैकी लिंच के लिए WrestleMania 38 मैच काफी ज्यादा अहम रहा था। इस शो में बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच Raw विमेंस टाइटल मैच देखने को मिला था। फैंस को दोनों के बीच यह मुकाबला काफी ज्यादा पसंद आया था और यहां ब्लेयर ने जीत दर्ज करके लिंच के लंबे टाइटल रन को खत्म कर दिया था।

बैकी लिंच इस साल भी WrestleMania में अहम मैच का हिस्सा हैं लेकिन यह टाइटल के लिए नहीं होने वाला है। आपको बता दें कि बैकी लिंच और लीटा विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं लेकिन वो फिर भी अपने टाइटल्स को दांव पर नहीं लगाने वाली हैं। वो दोनों ट्रिश स्ट्रेटस के साथ टीम बनाकर डैमेज कंट्रोल का सामना टैग टीम मैच में करेंगी।

3- अल्फा अकादमी

youtube-cover

अल्फा अकादमी ने बतौर टैग टीम पिछले एक साल में काफी प्रभावित किया। उनका कैरेक्टर वर्क बेहतर रहा है। ओटिस और चैड गेबल दोनों ने फैंस को कई मजेदार सैगमेंट दिए हैं। WrestleMania 38 में अल्फा अकादमी Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे। इसमें उन्हें हार मिली थी।

अब WrestleMania 39 में अल्फा अकादमी फिर से एक मल्टी-पर्सन टैग टीम मैच का हिस्सा हैं। इस बार यह किसी चैंपियनशिप के लिए नहीं है। आपको बता दें कि उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन-रिकोशे, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और वाइकिंग रेडर्स से फैटल 4 वे मैच में होगा। उम्मीद है कि इस साल अल्फा अकादमी की जीत होगी।

2- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स

youtube-cover

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स भी अल्फा अकादमी की तरह WrestleMania 38 में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। इस मुकाबले में RK-Bro टीम भी शामिल थी और उनकी ही टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर थी। आपको बता दें कि इस मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हार का सामना करना पड़ा था।

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स WrestleMania 39 में एक फैटल 4 वे शोकेस टैग टीम मैच का हिस्सा हैं। इस साल भी अल्फा अकादमी के खिलाफ वो बड़े इवेंट में एक्शन में नज़र आएंगे। इसके अलावा वाइकिंग रेडर्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन-रिकोशे की जोड़ी भी मैच का हिस्सा होगी। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के दोनों सदस्य मिलकर मैच को खास बना सकते हैं।

1- ब्रॉक लैसनर

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर WrestleMania 38 में बतौर WWE चैंपियन गए थे। उनका सामना रोमन रेंस से WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच में हुआ था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी बेहतरीन साबित हुआ था लेकिन लैसनर को अंत में हार मिली थी।

अब द बीस्ट WrestleMania 39 में एक नॉन-टाइटल मैच का हिस्सा हैं। दरअसल, वो सिंगल्स मैच में ओमोस के खिलाफ एक्शन में नज़र आएंगे। इस मैच को लेकर कई फैंस उत्साहित नहीं हैं लेकिन उम्मीद है कि दोनों मिलकर मुकाबले को खास बनाएंगे। साथ ही फैंस को मुंहतोड़ जवाब भी देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।