4 Superstars जिन्हें WWE Crown Jewel 2022 में हार के बावजूद मजबूत दिखाया गया

wwe superstars looked better crown jewel
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Crown Jewel में मजबूत दिखाया गया

WWE Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2022 में शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इसी इवेंट में 2 मॉन्स्टर सुपरस्टार्स की भिड़ंत ने फैंस का दिल जीता, नए चैंपियंस मिले और कई टाइटल्स को डिफेंड होते देखे गए। इस बीच मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) की शानदार जीत भी देखने को मिली।

इन इवेंट्स में जरूरी नहीं कि जीतने वाला सुपरस्टार ही ज्यादा बेहतर कहलाएगा क्योंकि स्क्रिप्ट्स के आधार पर कई बार हारने वाले सुपरस्टार्स को भी बेहतर दिखाया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें Crown Jewel 2022 में हार के बाद भी बहुत मजबूत दिखाया गया।

#)WWE सुपरस्टार ओमोस

ओमोस मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे लंबे सुपरस्टार होने के साथ सबसे तगड़े परफॉर्मर्स में से एक भी हैं। Crown Jewel में उनकी भिड़ंत ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुई, जिन्हें कंपनी में वापसी के बाद एक खतरनाक मॉन्स्टर के रूप में प्रस्तुत किया गया है। ओमोस ने शुरुआत में स्ट्रोमैन पर अपनी ताकत से जोर जमाया और शब्दों का प्रहार करते हुए माइंड गेम्स भी खेले।

ओमोस ने करीब 150 किलो के स्ट्रोमैन को ऐसे उठाकर स्लैम लगाया, जैसे वो कोई क्रूज़रवेट रेसलर हों। हालांकि द मॉन्स्टर अमंग मैन ने अंत में चौंकाने वाली जीत दर्ज की, लेकिन ओमोस ने लगभग पूरे मैच के दौरान उन्हें डोमिनेट किया था, जो दर्शाता है कि वो WWE के जायंट सुपरस्टार होने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने के काबिल हैं।

#)कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस ने कुछ महीनों पहले ही WWE में वापसी की है और अब ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरीलाइन के जरिए उन्हें बड़े हील सुपरस्टार के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है। Crown Jewel 2022 में उनके बीच स्टील केज मैच लड़ा गया, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।

क्रॉस कई बार जीत के करीब आ पहुंचे थे और स्कार्लेट ने भी अपने पार्टनर को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। हालांकि मैच में जीत स्कॉटिश वॉरियर को मिली, लेकिन क्रॉस को अपनी पार्टनर की गलती के कारण हार झेलनी पड़ी है। यानि मैकइंटायर को जीत तो मिली, लेकिन मैच का फिनिश क्रॉस को अधिक मजबूत दिखा रहा था।

#)लोगन पॉल

लोगन पॉल ने Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। चूंकि लोगन को इससे पहले केवल 2 मैचों का अनुभव था, इसलिए उन्हें टाइटल शॉट दिए जाने के फैसले की खूब आलोचना की गई और बहुत कम अनुभव होने के कारण लोगों को उनसे ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।

मगर जब दोनोंरेसलर्स रिंग में आए तो दोनों ओर से जबरदस्त प्रो रेसलिंग देखने को मिली। लोगन पॉल ने ना केवल शानदार प्रदर्शन किया बल्कि एक समय पर ट्राइबल चीफ को हराने के करीब भी आ पहुंचे थे। इस बीच जेक पॉल ने इंटरफेरेंस देकर मैच का पासा अपने भाई के पक्ष में पलटने की कोशिश की, लेकिन अंत में एक बार फिर द ब्लडलाइन ने एकजुट होकर अपने ट्राइबल चीफ को जीत दिलाने में मदद की। रेंस द्वारा बेईमानी से दर्ज की गई जीत बताती है कि उनके लिए लोगन पॉल को हराना कितना मुश्किल रहा।

#)बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले, WWE Crown Jewel 2022 में बड़े आकर्षण का केंद्र बने क्योंकि उनके ब्रॉक लैसनर के साथ मैच पर पूरे प्रो रेसलिंग जगत की नजरें टिकी हुई थीं। लैश्ले और द बीस्ट दोनों ताकत के धनी हैं और MMA बैकग्राउंड से आते हैं। उम्मीद के अनुसार दोनों ने खुद को एक-दूसरे से ज्यादा ताकतवर साबित करने की कोशिश की और इस जबरदस्त एक्शन को फैंस खूब इंजॉय कर रहे थे।

अंत में द अलमाइटी को पिन के जरिए हार झेलनी पड़ी, लेकिन मैच के बाद उन्होंने द बीस्ट को हर्ट लॉक लगाकर उनका बुरा हाल कर दिया था। ये स्टोरीलाइन अभी जारी रहेगी और ऐसे भी संकेत मिले हैं कि इस फ्यूड में लैश्ले का हर्ट लॉक मूव बड़ी भूमिका निभाने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications