WWE में वर्तमान समय में सबसे ज्यादा दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के पास है। बता दें, ब्रॉक लैसनर 503 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे थे, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) जल्द ही उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अगर WWE चैंपियनशिप की बात की जाए तो सबसे ज्यादा दिनों तक इस टाइटल को अपने पास रखने का रिकॉर्ड सीएम पंक (Cm Punk) के पास है।बता दें, सीएम पंक 434 दिनों तक चैंपियन बने रहे थे और पिछले कुछ समय में कोई भी WWE चैंपियन पंक के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी पहुंच नहीं पाया है। हालांकि, एजे स्टाइल्स (371 दिन) जरूर पंक के इस रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए थे। इसी के साथ ही यह सवाल खड़ा होता है कि कौन सा सुपरस्टार सीएम पंक के इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाला है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें सीएम पंक के 434 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए।4- वर्तमान WWE चैंपियन बिग ई View this post on Instagram A post shared by Ettore “Big E” Ewen (@wwebige)Raw सुपरस्टार बिग ई को WWE चैंपियन बने हुए 40 दिनों से ज्यादा समय बीत चुका है और अभी तक उन्होंने चैंपियन के रूप में काफी प्रभावित किया है। अगर बिग ई की WWE चैंपियन के रूप में परफॉर्मेंस अच्छी होती है तो कंपनी उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बने रहने दे सकती है।अगर ऐसा होता है तो वो पंक के 434 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बिग ई इस रिकॉर्ड को तोड़ना डिजर्व भी करते हैं क्योंकि वो काफी मेहनत के बाद कंपनी में इस पोजिशन पर पहुंचे हैं। View this post on Instagram A post shared by Ettore “Big E” Ewen (@wwebige)बिग ई वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपने छोटे रन के दौरान अभी तक बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं और यह चीज़ दर्शाती है कि कंपनी ने उनके लिए कितने बड़े प्लान बना रखे हैं। बता दें, Survivor Series में बिग ई के सामने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस नाम की बड़ी चुनौती होगी और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में बिग ई, रोमन को हरा पाते हैं या नहीं।