WWE ने इस साल 'King of the Ring' टूर्नामेंट की वापसी करवाने का फैसला लिया है, जिसमें फिन बैलर (Finn Balor), सैमी जेन (Sami Zayn) और सिजेरो (Cesaro) जैसे बड़े सुपरस्टार्स को शामिल किया गया। इस हफ्ते SmackDown में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जहां बैलर और जेन ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।WWE@WWE.@FinnBalor advances to the #KingOfTheRing semifinals!#SmackDown7:13 AM · Oct 9, 20213610476.@FinnBalor advances to the #KingOfTheRing semifinals!#SmackDown https://t.co/QBpLfBZnvdइस बीच कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston), ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods), रिकोशे (Ricochet) और जिंदर महल (Jinder Mahal) पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। WWE ने अच्छा ब्रैकेट तैयार किया है, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि इस टूर्नामेंट में कई अन्य प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स को भी शामिल किया जा सकता था।'किंग ऑफ द रिंग' का क्राउन उसी सुपरस्टार को मिलेगा, जिसे WWE आने वाले कुछ महीनों में बहुत बड़ा पुश देने का प्लान बना रही है। उस दृष्टि से कई अन्य रेसलर्स को इस टूर्नामेंट में जगह जरूर मिलनी चाहिए थी। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट में शामिल ना कर WWE ने बड़ी गलती कर दी है।WWE सुपरस्टार कीथ "बीयरकैट" लीInsidious Lee@RealKeithLee#BaskInMyGlory ... No matter the task asked of me ... #iAmStillLimitless8:52 AM · Sep 29, 20217247420#BaskInMyGlory ... No matter the task asked of me ... #iAmStillLimitless https://t.co/JEo0wFDdjLकीथ ली ने SummerSlam 2020 के बाद अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। शुरुआत से ही उन्हें बड़ा पुश देने का प्रयास किया गया और कयास लगाए जा रहे थे कि Elimination Chamber 2021 में उन्हें WWE यूएस चैंपियनशिप जीत मिलने वाली है, मगर आखिरी समय पर उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। हाल ही में उन्होंने नए नाम कीथ "बीयरकैट" ली के साथ रिटर्न किया है।उनके कैरेक्टर में हो रहे निरंतर बदलाव दर्शा रहे हैं कि WWE ने उनके लिए खास प्लान तैयार किए हुए हैं। किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल होने से पहले उन्हें अच्छे मोमेंटम की जरूरत है, जो उन्हें 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट से मिल सकता था। चाहे उन्हें क्राउन ना भी मिलता, लेकिन ली का टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना भी उन्हें बहुत फायदा पहुंचा सकता था। दुर्भाग्यवश WWE ने उन्हें पुश देने के सुनहरे मौके क गंवा दिया है।