Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2023 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ऐज (Edge) से लेकर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिग्गज भी परफॉर्म करते नज़र आएंगे।
Elimination Chamber मैच हर बार की तरह फैंस का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, वहीं WrestleMania 39 की स्टोरीलाइंस को भी जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश की जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें Elimination Chamber 2023 में कमजोर दिखाना WWE को भारी पड़ सकता है।
#)Elimination Chamber में WWE यूएस टाइटल को डिफेंड करेंगे ऑस्टिन थ्योरी
ऑस्टिन थ्योरी Survivor Series WarGames में हुए ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच को जीतकर अपने करियर में दूसरी बार WWE यूएस चैंपियन बने थे। उन्हें अभी तक चैंपियन के रूप में बहुत मजबूत दिखाया गया है और अब उन्हें एलिमिनेशन चैंबर मैच में 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करना होगा।
इस तरह के मैचों में बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिलता रहा है। हालांकि थ्योरी टैलेंटेड हैं, लेकिन वो अभी युवा हैं और टॉप पर पहुंचने से पूर्व उन्हें बहुत अनुभव हासिल करना है। इस मैच में सैथ रॉलिंस, जॉनी गार्गानो, ब्रॉन्सन रीड, डेमियन प्रीस्ट और मोंटेज फोर्ड जैसे बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं, जिनके खिलाफ एक जीत थ्योरी एक फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर पर मजबूती से आगे बढ़ पाएगी।
#)ऐज
ऐज ने WrestleMania 38 के बाद द जजमेंट नाम के एक फैक्शन की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें इस ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया। तभी से उनकी दुश्मनी इस टीम से चली आ रही है और वो अभी तक डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हरा चुके हैं, लेकिन Extreme Rules 2022 में फिन बैलर ने उन्हें मात दी थी।
अब Elimination Chamber 2023 में वो बैथ फ़ीनिक्स के साथ टीम बनाकर फिन बैलर और रिया रिप्ली की टीम का सामना करेंगे। ऐज और फ़ीनिक्स के रूप में 2 WWE हॉल ऑफ फेमर्स मैच लड़ रहे होंगे, वहीं जजमेंट डे के फाउंडर होने के नाते रेटेड-आर सुपरस्टार के लिए इस कहानी का अंत अच्छे तरीके से होना जरूरी है।
#)बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले के लिए साल 2023 की शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से हुई है। ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी दुश्मनी का जारी रहना फैंस को बहुत पसंद आया है। आपको बता दें कि दोनों सुपरस्टार्स अभी तक सिंगल्स मैचों में एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुके हैं, लेकिन Elimination Chamber 2023 में उनकी तीसरी भिड़ंत पर सबकी नज़रें टिकी होंगी।
लैश्ले को एक बार फिर मेन इवेंट सुपरस्टार की तरह पुश दिया जा रहा है और 2023 मेंस Royal Rumble मैच के अलावा Raw के हालिया एपिसोड में भी उन्होंने द बीस्ट को धूल चटाई थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे WrestleMania 39 भी उनके लिए यादगार बन सकता है, मगर उससे पहले उन्हें लैसनर के खिलाफ मैच में मजबूत दिखाया जाना जरूरी है।
#)सैमी ज़ेन
WWE में पिछले करीब एक साल से सैमी ज़ेन और द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, मगर Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस पर अटैक कर सैमी ने इस अलायंस का अंत कर दिया था। इसी के चलते Elimination Chamber 2023 में ज़ेन को ट्राइबल चीफ के खिलाफ टाइटल शॉट दिया गया है।
काफी लोगों का मानना है कि ज़ेन इस मैच के बाद भी रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने रह सकते हैं। यहां तक कि 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स ने भी हालिया Raw एपिसोड में उम्मीद जताई थी कि वो WrestleMania 39 के मेन इवेंट में ज़ेन को देखना चाहते हैं।उन्हें सैगमेंट्स में इतना मजबूत दिखाया जाना दर्शाता है कि सैमी ज़ेन को कम से कम अभी के लिए किसी हालत में कमजोर नहीं दिखाया जाना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।