WWE Draft 2021 धीरे-धीरे पास आ रहा है, जिसमें 1 से 4 अक्टूबर के बीच कई सुपरस्टार्स को एक से दूसरे ब्रांड में भेजा जाएगा। ये बात जगजाहिर है कि FOX नेटवर्क के साथ डील के बाद WWE, रॉ (Raw) के मुकाबले स्मैकडाउन (SmackDown) को अधिक तवज्जो देती है।अभी SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बैकी लिंच (Becky Lynch) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) जैसे नामी सुपरस्टार्स मौजूद हैं। WWE अपने ब्लू ब्रांड को कितनी तवज्जो देती है, उस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काफी समय से SmackDown की व्यूअरशिप Raw से बेहतर रही है।अब ऐसे कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनकी SmackDown को बहुत जरूरत है और उन्हें रेड ब्रांड में भेजने का फैसला WWE पर भारी पड़ सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें WWE को SmackDown से Raw में नहीं भेजना चाहिए।WWE सुपरस्टार रोमन रेंसRoman Reigns@WWERomanReignsThey line up months in advance to acknowledge their #TribalChief, Beasts and Demons included. #TopOfTheGame #Smackdown twitter.com/wwe/status/143…WWE@WWEBREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x6:45 AM · Sep 17, 2021127471625BREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x https://t.co/J1NkyGjmzm1:49 AM · Oct 11, 2018They line up months in advance to acknowledge their #TribalChief, Beasts and Demons included. #TopOfTheGame #Smackdown twitter.com/wwe/status/143…रोमन रेंस एक समय पर WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे और कोई सोच भी नहीं सकता था कि विंस मैकमैहन उन्हें कभी हील टर्न देंगे। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 36 से पूर्व रेंस ने ब्रेक लिया था और जब ब्रेक से उनकी SummerSlam 2020 में वापसी हुई तब तक उनका किरदार पूरी तरह बदल चुका था। View this post on Instagram A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns)रेंस वापसी के बाद से ही हील रेसलर का किरदार निभा रहे हैं। SummerSlam 2020 में वापसी के एक हफ्ते बाद रेंस Payback पीपीवी में नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। उनका ये ट्राइबल चीफ किरदार पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बहुचर्चित विषयों में से एक बना हुआ है। चूंकि SmackDown को WWE अपने नंबर-1 शो के रूप में देखती है, उस दृष्टि से व्यूअरशिप और रेटिंग्स को स्थिर रखने के लिए ट्राइबल चीफ का ब्लू ब्रांड में बने रहना ही सही है।