4 सुपरस्टार्स जिन्हें Triple H को WWE मेन रोस्टर में लाने की सख्त जरूरत है

WWE
क्या इन सुपरस्टार्स की WWE मेन रोस्टर में एंट्री हो पाएगी? (Photo: WWE.com)

Superstars Triple H Bring To The Main Roster: WWE हेड ऑफ क्रिएटिव बनने के बाद से ट्रिपल एच (Triple H) ने कई चौंकाने वाले काम किए हैं। उनकी लीडरशिप में कंपनी को काफी फायदा हो रहा है। साथ ही साथ कुछ सुपरस्टार्स को तगड़ा पुश मिला है। द गेम के एरा में बैकस्टेज सभी को फ्रीडम दी गई है। इस वजह से ही रेसलर्स का लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ट्रिपल एच के पास अब मेन रोस्टर में कुछ नए और तगड़े सुपरस्टार्स को लाने की जिम्मेदारी भी होगी। इस आर्टिकल में हम उन चार सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनकी WWE दिग्गज ने मेन रोस्टर में अब जरूर एंट्री करानी चाहिए।

Ad

#4 & #3 क्या The Supersonic Duo को लेकर WWE दिग्गज उठाएंगे बड़ा कदम?

Ad

Raw में इस समय वर्ल्ड टैग टीम टाइटल के ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के पास चैंपियनशिप है। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में लंबे समय बाद दोनों ने न्यू डे के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इसका एक कारण है कि रेड ब्रांड में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कम्पीट करने वाली मजबूत टीमें नहीं हैं।

NXT में The Supersonic Duo के नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम जबरदस्त काम कर रहे हैं। चीजों को शानदार बनाने के लिए ट्रिपल एच को मौजूदा NXT टैग टीम चैंपियंस को Raw में लाना चाहिए। कहीं ना कहीं उनका ये कदम आगे जाकर अच्छा साबित हो सकता है।

#2 WWE स्टार रॉक्सेन परेज़ के प्रदर्शन को देखते हुए लेना चाहिए बड़ा फैसला

Ad

मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ को लेकर भी अब ट्रिपल एच ने विचार करना चाहिए। परेज़ के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि मेन रोस्टर में उनका आना बनता है। 22 साल की उम्र में ही वो काफी लोकप्रिय हो गई हैं। कंपनी में अभी उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकि है।

रॉक्सेन परेज़ को Raw में लाकर विमेंस वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में शामिल किया जा सकता है। परेज़ को अभी से अगर मेन रोस्टर में बड़े मौके दिए गए तो फिर वो फ्यूचर में कमाल कर सकती हैं। वो विमेंस डिवीजन को अपने अकेले दम पर हिला सकती हैं।

#1 क्या जो हेंड्री WWE मेन रोस्टर में अपना कमाल दिखा पाएंगे?

Ad

TNA में काम करने वाले जो हेंड्री का NXT में प्रदर्शन अभी तक काफी प्रभावशाली रहा है। फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। हाल ही में उन्होंने WWE NXT No Mercy में बहुत सुर्खियां बटोरी हैं। ट्रिपल एच को अब हेंड्री को मेन रोस्टर में लाने के बारे में सोचना चाहिए।

एलए नाइट और ब्रॉन ब्रेकर जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ जो हेंड्री अच्छा मैच दे सकते हैं। ट्रिपल एच को इसके लिए TNA में बात करनी चाहिए। हेंड्री के मेन रोस्टर में आने से कंपनी को भी बहुत फायदा होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications