WWE NXT No Mercy 2024 Results: WWE NXT नो मर्सी (No Mercy 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट काफी बेहतरीन रहा। इस शो में कुल 6 मैच हुए और सभी की क्वालिटी अच्छी रही। शो के दौरान बड़ा हील टर्न हुआ और एक डेब्यू देखने को मिला। मेन इवेंट में काफी बवाल मचा। इस आर्टिकल में हम NXT No Mercy 2024 के नतीजों पर नज़र डालेंगे।WWE NXT No Mercy 2024 रिजल्ट्स#) आंद्रे चेस और रिज हॉलैंड ने अपनी NXT टैग टीम चैंपियनशिप को नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम के खिलाफ दांव पर लगाया। मैच काफी जबरदस्त रहा और यहां नाथन-एक्सिऑम के बीच तालमेल की कमी रही। इसके बावजूद एक्सिऑम ने आंद्रे चेस पर स्पेनिश फ्लाई लगाया और नाथन ने उन्हें फीनिक्स स्प्लैश देकर पिन किया। इसी के साथ नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम नए चैंपियन बन गए। मैच के बाद रिज हॉलैंड का हील टर्न हुआ और उन्होंने चेस यू पर हमला किया। इस हमले के कारण आंद्रे चेस को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया। View this post on Instagram Instagram Post#) वेस ली और ज़ैकरी वेंट्ज़ के बीच सिंगल्स मैच हुआ। दोनों पूर्व साथियों को आपस में लड़ते हुए देखना काफी खास रहा। वेस के पास अंत में मोमेंटम था और वो चेयर से ज़ैकरी पर वार करने वाले थे लेकिन ट्रे मिगुल ने आकर उन्हें रोका। वेंट्ज़ ने वापसी की और अंत में UFO मूव देकर वेस को पिन करते हुए जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post#) NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए केलानी जॉर्डन और वेंडी चू के बीच मैच देखने को मिला। यह काफी जबरदस्त रहा और अंत में केलानी ने वेंडी पर स्प्लिट लेग डाइव लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल की। उनके चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद वेंडी पर टैटम पैक्सली ने आकर हमला किया। View this post on Instagram Instagram Post#) ओबा फेमी और टोनी डी'एंजेलो के बीच NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। टोनी डी'एंजेलो ने जायंट स्टार को कड़ी टक्कर दी और मैच काफी लंबा भी चला। अंत में टोनी थक गए थे और फेमी ने इसी का फायदा उठाकर कुछ पावरबॉम्ब लगाए। उन्होंने पिन करते हुए जीत दर्ज की और चैंपियनशिप रिटेन की। View this post on Instagram Instagram Post#) रॉक्सेन परेज़ और जैडा पार्कर के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। पार्कर इस मैच के दौरान पसलियों में चोट की वजह से दर्द में नज़र आईं। इसके बावजूद वो परेज़ को लिमिट तक ले गईं। हालांकि, अंत में रॉक्सेन ने पॉप रॉक्स लगाकर पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद लाइट बंद हुई और जूलिया का चौंकाने वाला डेब्यू हुआ। उन्होंने आकर परेज़ को कंफ्रंट किया। View this post on Instagram Instagram Post#) ईथन पेज और जो हेंड्री के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ट्रिक विलियम्स यहां स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर नज़र आए। इस मैच में काफी बवाल मचा। एक मौके पर ट्रिक विलियम्स धराशाई हो गए और फिर रिंग में आए दूसरे रेफरी की भी हालत खराब हो गई। अंत में ट्रिक का ध्यान मैच पर नहीं था। इसी बीच पेज ने लो ब्लो लगाया और इगोज़ ऐज मूव देकर पिन करते हुए जीत हासिल की। इसी के साथ वो चीटिंग करके चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए। मैच के बाद पीट डन ने आकर ट्रिक विलियम्स पर हमला किया और ईथन को घूरने लग गए। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से NXT No Mercy 2024 का अंत हुआ।