ड्रू मैकइंटायर डेब्यू के 13 साल बाद बने WWE चैंपियन
ड्रू मैकइंटायर ने साल 2007 में अपना WWE डेब्यू किया था और साल 2014 तक एक मिड-कार्ड सुपरस्टार की भूमिका में उन्हें कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं हो सकी। 2014 में WWE छोड़ने के करीब 3 साल बाद उनकी कंपनी में वापसी हुई।
पहले NXT में खुद को साबित किया और धीरे-धीरे मेन रोस्टर में भी सफलता मिलनी शुरू हुई। आखिरकार साल 2020 का समय आया, जो पूरी तरह उन्हीं के नाम रहा। उसी साल वो Wrestlemania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए उन्हें करीब 13 साल का इंतज़ार करना पड़ा।
Edited by Aakanksha