WWE: WWE ने पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है और यहां कई महान और बेहतरीन रेसलर्स काम कर फेम हासिल कर चुके हैं। चूंकि इस प्रमोशन की पहुंच, दुनिया के 180 से भी ज्यादा देशों तक है, इसलिए दुनिया के लगभग हर कोने से नए रेसलर्स उभर कर सामने आने लगे हैं।उसी तरह पिछले कुछ सालों में WWE में भारतीय रेसलर्स की संख्या भी बढ़ी है, लेकिन आपको बता दें कि शोज़ के दौरान नजर आने वाली हर एक चीज़ सही नहीं होती। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो भारत के नहीं हैं लेकिन WWE ने उन्हें भारतीय बना दिया।4)WWE सुपरस्टार जिंदर महलWWE on BT Sport@btsportwweThe reactions of the crowd when @JinderMahal won the WWE Championship are a work of art #WWEBacklash81593The reactions of the crowd when @JinderMahal won the WWE Championship are a work of art 😂😍#WWEBacklash https://t.co/Il8gQGotF2जिंदर महल को WWE में हमेशा से एक भारतीय सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया गया है। मगर ये बात आपको चौंका सकती है कि वो कनाडाई नागरिक हैं और उनका जन्म कनाडा के कैलगरी नाम के प्रांत में हुआ था। वो मूल रूप से भारतीय जरूर हैं, लेकिन उनकी कई जनरेशंस कनाडा में रहती आई हैं।जिंदर महल ने WWE में पहला कदम साल 2010 में रखा था, लेकिन 2014 तक कंपनी से जुड़े रहने के दौरान उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई। मगर 2016 में वापसी के बाद उन्हें बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ और WWE में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले इतिहास के केवल ऐसे दूसरे सुपरस्टार बने जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हो।3)सरीना संधूWWE@WWEWhat a win for @MsCharlotteWWE and Sareena Sandhu! #WWESuperstarSpectacle3400288What a win for @MsCharlotteWWE and Sareena Sandhu! #WWESuperstarSpectacle https://t.co/Gn7BSkiKHyसरीना संधू को प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में पहचान तब मिली, जब 2021 में भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर Superstar Spectacle नाम के इवेंट का आयोजन करवाया गया था। उस इवेंट में संधू ने शार्लेट फ्लेयर के साथ टीम बनाकर बेली और नटालिया की टीम को मात दी थी। उस मैच की सबसे खास बात ये रही कि संधू ने नटालिया को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।संधू WWE में चाहे भारत का प्रतिनिधित्व करती हों, लेकिन उनका जन्म अमेरिकी राज्य कैलिफॉर्निया में हुआ था। आपको बता दें कि संधू WWE के अलावा भी कई अन्य प्रमोशंस में काम करते हुए जीत हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने Superstar Specatacle में जैसा प्रदर्शन किया, उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे वो मेन रोस्टर पर भी अच्छा कर सकती हैं।2)समीर सिंह और 1)सुनील सिंह - द सिंह ब्रदर्सStuddz of Bollywood 🇨🇦 🇮🇳@BollywoodBoyzForever Hitman approved. @BretHart 2078125Forever Hitman approved. @BretHart 💕 https://t.co/G7BAZ6TgTLसमीर सिंह और सुनील सिंह ने कई सालों तक WWE में काम किया और मेन रोस्टर पर उन्हें जिंदर महल के साथियों के रूप में पहचान मिली। उन्हें अक्सर बैकस्टेज बॉलीवुड गानों पर डांस करते देखा जाता और आगे चलकर उनके नाम को बदल कर द बॉलीवुड बॉयज़ भी कर दिया गया था।उनके कैरेक्टर को चाहे कितना ही भारत से जोड़ने की कोशिश क्यों ना की गई हो, लेकिन सच्चाई ये है कि उनका जन्म दक्षिण अमेरिकी देश कोलम्बिया में हुआ था। हालांकि वो कोई बड़ा टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए, लेकिन समीर और सुनील क्रमशः 5 और 4 बार 24/7 चैंपियन जरूर बने।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।