4 रैसलर्स जिनके चोटिल होने से दूसरे रैसलर को फायदा हुआ और 3 जिनके चोटिल होने से हुआ नुकसान

Image result for seth rollins wwe champion

#6 ल्यूक हार्पर (साल 2018 में नुकसान हुआ)

Ad
Luke Harper's reign as the Intercontinental Champion was well-received by the WWE Universe

ल्यूक WWE के अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। इन्होंने एक फेस और हील का किरदार बड़ी ही अच्छी तरीके से निभाया है।

Ad

इन्होंने एक टैग टीम में रहते हुए भी काफी अच्छा काम किया है। रिंग के अंदर उनका काम भी काफी अच्छा है लेकिन उन्हें कभी एक बड़ा पुश नहीं दिया गया।

साल 2017 में इन्होंने एरिक रोवन के साथ मिलकर एक नई टैग टीम बनाई थी और इस साल के रैसलमेनिया में टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।

इन्होंने द न्यू डे, द उसोज और टीम हैल नो तक को हराया है।

लेकिन समरस्लैम 2018 में रोवन चोटिल हो गए और इस कारण इस टीम को बीच में ही अपना टाइटल हारना पड़ा। रोवन के चोटिल होने से हार्पर को भी काफी नुकसान हुआ है क्योंकि कंपनी उन्हें सिंगल्स पुश नहीं देना चाहती हैं। अगर रोवन चोटिल ना होते तो हार्पर इस समय टैग टीम चैंपियन होते।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications