#4 रैंडी ऑर्टन (साल 2006 में नुकसान हुआ)
रैंडी ऑर्टन ने पहली बार वर्ल्ड टाइटल को साल 2004 में जीता था। कुछ समय तक ही वह चैंपियन रहे और फिर अगले 3 सालों तक उन्होंने टाइटल अपने नाम नहीं किया।
एक फेस के तौर पर नाकाम होने और एवोल्यूशन से अलग होने के बाद ऑर्टन एक हील रैसलर बन गए। उन्होंने रैसलमेनिया 21 के समय में द अंडरटेकर के साथ दुश्मनी भी की।
द अंडरटेकर और ऑर्टन की दुश्मनी साल के अंत तक रही और इस दौरान दोनों रैसलर्स को अलग अलग तरह से मुक़ाबलों में शामिल किया गया। उसके बाद साल 2005 में ऑर्टन को रॉ से स्मैकडाउन लाइव में लाया गया। यहां पर ऑर्टन रॉयल रम्बल को जीतकर रैसलमेनिया 22 में बतिस्ता का सामना करने वाले थे।
लेकिन बतिस्ता के चोटिल होने के कारण कंपनी को अपने प्लान्स में बदलाव करने पड़े और फिर मिस्टीरियो को रॉयल रम्बल जितवा दिया गया। आगे चलकर मिस्टीरियो ने वर्ल्ड टाइटल भी जीता।