4 रैसलर्स जिनके चोटिल होने से दूसरे रैसलर को फायदा हुआ और 3 जिनके चोटिल होने से हुआ नुकसान

Image result for seth rollins wwe champion

#2 रॉब वैन डैम

Ad
Rob Van Dam was rumored to become WWE's inaugural World Heavyweight Champion in 2002

रॉब वैन डैम का WWE करियर काफी अजीब रहा है। जब भी उन्हें एक बड़ा पुश मिलने वाला होता था, कुछ न कुछ कारण से कंपनी को अपने प्लान में बदलाव करने पड़ते।

Ad

साल 2001 में इन्होंने एक हील के तौर पर कंपनी में कदम रखा था। वह टीम अलायंस का हिस्सा भी थे। उनके शानदार काम को फैंस ने काफी पसंद किया और जल्द ही उन्हें एक फेस रैसलर बना दिया गया।

साल 2002 में ब्रांड स्प्लिट होने के बाद WWE टाइटल को स्मैकडाउन ब्रांड में लाया गया था। रॉ में WCW के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को लाया जाने वाला है। कंपनी के प्लान्स के अनुसार रॉब वैन डैम इस टाइटल को जीतने वाले थे।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ट्रिपल एच को टाइटल दे दिया गया जबकि कंपनी के प्लान के अनुसार ट्रिपल एच NWo के साथ दुश्मनी करने वाले थे।

हालांकि जून महीने में केविन नैश को चोट लगी और इस कारण कंपनी को प्लान्स में बदलाव करने बड़े।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications