4 सुपरस्टार्स जो WWE दिग्गज The Undertaker के 2025 Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने पर उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं

WWE
क्या मेंस Royal Rumble में दिखेगा दिग्गज का जलवा? (Photo: WWE.com)

Superstars Can Eliminate The Undertaker: WWE Royal Rumble 2025 में दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) का जलवा भी देखने को मिल सकता है। वो रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री कर सभी को चौंका सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में टेकर ने बाइक पर एंट्री कर रिया रिप्ली के साथ एक खास मोमेंट साझा किया था। ट्रिपल एच और उनकी टीम द्वारा आगामी रंबल मैच के लिए उनकी बुकिंग की जा सकती है। इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो अंडटेकर के 2025 Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने पर उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं।

Ad

#4 2025 Royal Rumble मैच में WWE स्टार ओमोस कर सकते हैं बड़ा कारनामा

Ad

हाल ही में ओमोस ने वापसी का ऐलान किया है। उम्मीद के मुताबिक वो रॉयल रंबल मैच का हिस्सा जरूर बनेंगे। पिछले साल द अंडरटेकर ने ओमोस के साथ संभावित रिटर्न मैच टीज किया था। अगर टेकर रंबल मैच में एंट्री करते हैं तो फिर ओमोस उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं। हो सकता है कि वहां से फिर आगे जाकर दोनों के बीच एक मुकाबला देखने को मिले। इससे कहीं ना कहीं 7 फुट 3 इंच के जायंट को मदद मिलेगी।

#3 WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को मिल सकता है मौका

Ad

ड्रू मैकइंटायर कई बार द अंडरटेकर के साथ सिंगल्स मैच की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि, उनका सपना अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। टेकर अगर आगामी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनते हैं तो फिर मैकइंटायर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। ड्रू अब कंपनी के बड़े स्टार बन चुके हैं। WWE द्वारा उन्हें ये बड़ा मौका दिया जा सकता है। इसका आगे जाकर उन्हें बहुत फायदा मिल सकता है।

#2 WWE दिग्गज द अंडरटेकर को रोमन रेंस कर सकते हैं बाहर

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और द अंडरटेकर का इतिहास आप सभी जानते हैं। WrestleMania 33 के मेन इवेंट में टेकर को रोमन हरा चुके हैं। पिछले साल रोमन का 1316 दिनों का चैंपियनशिप रन कोडी रोड्स ने खत्म किया था। इसमें दिग्गज ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी। टेकर अगर रॉयल रंबल मैच में आते हैं तो फिर रेंस उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं। 2020 के बाद से पहली बार रोमन इस मुकाबले का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

#1 क्या WWE द्वारा अंकल हाउडी को दिया जाएगा पुश?

Wyatt Sick6 ग्रुप के लीडर अंकल हाउडी एक मिस्ट्री गिमिक इस समय निभा रहे हैं। हालांकि, अभी तक उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है। उन्हें एक बड़े मौके की तलाश है। आगामी रॉयल रंबल मैच में बड़ा कारनामा वो कर सकते हैं। अगर अंडरटेकर की एंट्री होती है तो फिर हाउडी उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं। WWE द्वारा अंकल हाउडी को पुश देने के लिए इस तरह की बुकिंग की जा सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications