WWE समरस्लैम 2020 का शानदार समापन हो चुका है। समरस्लैम के खत्म होने के बाद अब फैंस को पेबैक पीपीवी देखने को मिलेगा और बड़ी बात यह है कि इस शो को शुरू होने में बस कुछ दिन बाकी रह गए हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा समरस्लैम और पेबैक पीपीवी में केवल एक हफ्ते का अंतर रखा गया है। फैंस के लिए इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है कि उन्हें इतनी जल्दी-जल्दी दो पीपीवी देखने को मिल रहे हैं। पेबैक पीपीवी के लिए WWE ने अभी कुछ मुकाबले बुक किए हैं जिसमें रोमन रेंस बनाम द फीन्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाला मैच सबसे मुख्य है। View this post on Instagram This Friday, they sign the contract on #SmackDown. This SUNDAY, @romanreigns, #TheFiend #BrayWyatt and #TheMonster #BraunStrowman battle for the #UniversalTitle! #WWEPayback A post shared by WWE (@wwe) on Aug 24, 2020 at 5:37pm PDTइसके अलावा आने वाले कुछ दिनों में और भी मुकाबलों का ऐलान हो सकता है। समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी की थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। ऐसे में फैंस को पेबैक पीपीवी में भी कुछ सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती है।इस ऑर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो पेबैक 2020 में वापसी कर सकते हैं।4. WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटनकोफी किंग्सटनपूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने कुछ समय पहले इस बात का खुलासा किया था कि चोट के चलते वह कंपनी से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह कम से कम 6 हफ्तों तक रिंग एक्शन से दूर रहेंगे। View this post on Instagram A little late on this, but #wwehonolulu was off the chain! #mahalo 🌸 🤙🏾 🌸 A post shared by Kofi (@thetruekofi) on Sep 25, 2019 at 5:25am PDTहालांकि Dropkick DiSKussions पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में टॉम कोल्यूह ने कहा कि कोफी चोटिल नहीं ब्लकि अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर रहे हैं। फिलहाल कोफी का 6 हफ्तों का क्वारंटीन पीरियड पूरा हो चुका और ऐसे में पेबैक पीपीवी में उनकी चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती है।