WWE पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनी हुई है, इसलिए अन्य प्रोमोशंस के मुकाबले WWE के रोस्टर में जगह बनाना बहुत मुश्किल काम है। आज के मुकाबले पहले कम्पटीशन लेवल काफी हद तक कम हुआ करता था, लेकिन समय बीतने के साथ रेसलर्स के लिए इस इंडस्ट्री में पैर पसारना ज्यादा मुश्किल होता गया है।WWE में रैंडी ऑर्टन और पेज जैसे नामी रेसलर्स 25 की उम्र से पहले ही वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। मगर आज के समय में 25 साल से कम उम्र में विंस मैकमैहन के प्रोमोशन के रोस्टर में शामिल होना भी बहुत कम रेसलर्स को नसीब हो पाता है।मगर कुछ प्रो रेसलर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में WWE में अपना डेब्यू कर लिया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने 20 साल या उससे कम उम्र में अपना WWE डेब्यू कर लिया था।पूर्व WWE सुपरस्टार पेज - 19 सालWWE Today In History 🌐@WWE__HistoryApril 7th 2014, RAW. Paige beat AJ Lee on her debut to win the #WWE Divas Championship. @RealPaigeWWE @SarayaKnight http://t.co/0OK0LQ6ZQG11:13 AM · Apr 7, 2015162122April 7th 2014, RAW. Paige beat AJ Lee on her debut to win the #WWE Divas Championship. @RealPaigeWWE @SarayaKnight http://t.co/0OK0LQ6ZQGपेज ने साल 2011 में WWE को जॉइन किया, उस समय उनकी उम्र केवल 19 साल थी। उन्होंने 2012 के जनवरी महीने में पहली बार WWE रिंग में कदम रखा और वहां से उनका करियर नई उड़ान भरने वाला था। आगे चलकर वो इतिहास की सबसे पहली NXT विमेंस चैंपियन बनीं।उन्होंने 20 साल की उम्र में NXT विमेंस टाइटल को जीता और कुछ समय बाद 21 साल की उम्र में WWE इतिहास की सबसे कम उम्र की डीवाज़ चैंपियन भी बनीं। पेज इतिहास की ऐसी पहली विमेंस रेसलर भी बनीं जिन्होंने NXT विमेंस और डीवाज़ चैंपियनशिप को भी जीता हो।👑 Ɋㄩ乇乇几 乙乇ㄥ丨几卂 👑@TheaTrinidadMy sissss 😍 @RealPaigeWWE ilysm!8:55 AM · Dec 10, 202114188651My sissss 😍 @RealPaigeWWE ilysm! https://t.co/7842nkEUVAदुर्भाग्यवश साल 2017 में एक हाउस शो में हो रहे मैच के दौरान पेज को गर्दन में चोट आई, जिसके कारण उन्हें रेसलिंग से केवल 26 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेनी पड़ी। उसके बाद भी वो कभी-कभी WWE में नॉन-रेसलिंग किरदार में नजर आती रही हैं।