4 सुपरस्टार्स जिन्होंने AEW और WWE दोनों में सफलता प्राप्त की

प्रो रेसलर्स जिन्हें AEW और WWE दोनों में सफलता मिली
प्रो रेसलर्स जिन्हें AEW और WWE दोनों में सफलता मिली

मिरो/रुसेव

रुसेव ने साल 2010 में WWE को जॉइन किया और 2020 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया। इस लंबे सफर में वो यूएस चैंपियन बने और कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मौके भी मिले, लेकिन WWE ने कभी उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के लिए बुक नहीं किया। इसके अलावा उनका करियर 'Rusev Day' मूवमेंट के समय चरम पर पहुंचा, लेकिन इस बात की काफी आलोचना की जाती है कि उस समय WWE ने उन्हें बेबीफेस टर्न क्यों नहीं दिया।

खैर विंस मैकमैहन के प्रोमोशन से रिलीज़ होने के कुछ समय बाद उन्होंने AEW को जॉइन किया, जहां उन्हें मिरो नाम से जाना जाता है। इसी साल उन्हें AEW TNT चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ, लेकिन कुछ समय पहले ही अपने टाइटल को सैमी गुवेरा के खिलाफ गंवा चुके हैं और अभी कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं।

Quick Links