AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) नाम के प्रो रेसलिंग प्रोमोशन की शुरुआत साल 2019 में टोनी खान ने की थी। केवल 3 सालों में खान ने इसे WWE का सबसे बड़ा विरोधी प्रोमोशन बना दिया है, जिसमें स्टिंग (Sting), बिग शो (Big Show) और क्रिस जैरिको (Chris Jericho) जैसे दिग्गज प्रो रेसलर्स काम कर रहे हैं।वैसे तो AEW में सीएम पंक, डेनियल ब्रायन (ब्रायन डेनियलसन) और क्रिश्चियन केज जैसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स भी काम कर रहे हैं, लेकिन ये दूसरे प्रोमोशंस से यहां आए हैं। मगर AEW ने MJF, एडी किंग्सटन और ऑरेंज कैसिडी जैसे रेसलर्स को प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में काफी नाम दिलाया है।खैर अभी तक WWE के कई सुपरस्टार्स AEW को जॉइन कर चुके हैं, जिनमें से कुछ ही ऐसे नाम रहे जिन्हें दोनों कंपनियों में सफलता मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें WWE और AEW दोनों में बहुत सफलता मिली है।AEW सुपरस्टार क्रिस जैरिकोWWE@WWEMr. McMahon got involved when @steveaustinBSR and @IAmJericho went to battle to become the first-ever Undisputed WWE Champion!1:31 AM · Dec 10, 2018909179Mr. McMahon got involved when @steveaustinBSR and @IAmJericho went to battle to become the first-ever Undisputed WWE Champion! https://t.co/euGkN8yBJQमौजूदा समय में प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में सबसे अनुभवी रेसलर्स की बात की जाए तो उनमें क्रिस जैरिको का नाम भी शामिल है। जैरिको पिछले करीब 3 दशकों के समय से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और अभी तक WWE, NJPW और AEW जैसे टॉप प्रोमोशंस में काम कर चुके हैं।WWE में वो 6 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा कई अन्य चैंपियनशिप्स को जीत चुके हैं। अभी तक सबसे ज्यादा बार WWE आईसी चैंपियन बनने का रिकॉर्ड जैरिको के नाम है, जिसे उन्होंने 9 बार जीता हुआ है। इसके अलावा वो द अंडरटेकर, द रॉक और ट्रिपल एच दिग्गज रेसलर्स के साथ ऐतिहासिक स्टोरीलाइंस का हिस्सा बन चुके हैं।Wrestling Observer@WONF4WDaily Pro Wrestling History (08/31): Chris Jericho becomes first AEW World Champion dlvr.it/RfjVy012:28 PM · Sep 1, 20204811Daily Pro Wrestling History (08/31): Chris Jericho becomes first AEW World Champion dlvr.it/RfjVy0 https://t.co/uq4PRogo9yAEW को उन्होंने 2019 में जॉइन किया और उसी साल All Out पीपीवी में प्रोमोशन के इतिहास के सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियन बने। द इनर सर्कल नाम के फैक्शन के लीडर रहे हैं और इस दौरान MJF को उन्होंने बहुत बड़ा सुपरस्टार बनने में काफी मदद भी की। उम्मीद है कि वो भविष्य में खुद के साथ अन्य युवा रेसलर्स को भी ऐसे ही सफलता की राह पर आगे बढ़ाते रहेंगे।