#) डॉल्फ जिगलर
10 अक्टूबर 2008 को डॉल्फ जिगलर को पहली बार कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया। वो अपने करियर के अहम मोड़ पर सस्पेंड हुए। यह भी कहा जाता है कि उन्हें बड़ा पुश देने के लिए ही सस्पेंड किया गया।
हालांकि सस्पेंड होने का असर जिगलर पर काफी समय तक देखा गया। मौजूदा समय में डॉल्फ जिगलर Raw रोस्टर का हिस्सा हैं और उन्हें Raw अंडरग्राउंड में काफी सक्रिय देखा जा रहा है।
Edited by मयंक मेहता