#) रोमन रेंस
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी वैलनेस पॉलिसी भी कारण सस्पेंड हो चुके हैं। जून 2016 में रोमन रेंस जब अपनी WWE चैंपियनशिप हारे थे, इसके बाद उन्हें वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के दोषी पाया गया।
इसके बाद WWE ने रोमन रेंस को 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया। रोमन रेंस ने अपनी गलती के लिए फैंस और फैमिली से माफी भी मांगी थी। हालांकि इसके बाद भी रोमन रेंस ने जबरदस्त वापसी की और मौजूदा समय में वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। पेबैक (Payback) पीपीवी में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। रो
Edited by मयंक मेहता